Maruti Swift – बेहतरीन फीचर्स के साथ आएगी 2024 Maruti Swift, जानें कब होगी लॉन्‍च

Swati tanwar
1 Min Read

मारुति स्विफ्ट के नए वर्जन को लाने की तैयारी की जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी अपनी दो एसयूवी के कुछ बेहतरीन फीचर्स को 2024 Swift में भी दे सकती है। यह फीचर्स कौन से होंगे , आइये जानते हैं।

मिल सकते हैं ये फीचर्स

इसमें आर्कमिस म्‍यूजिक, वायरलैस चार्जर, एलईडी लाइट्स और छ‍ह एयरबैग को स्‍टैंडर्ड तौर पर दिया जा सकता है। इसके कुछ वेरिएंट्स में ऑटो क्‍लाइमेट एसी, रियर एसी वेंट, टाइप सी चार्जिंग पोर्ट और हाइट एडजस्‍टेबल ड्राइवर सीट को भी दिया जा सकता है। मारुति Brezza और Fronx में भी इन फीचर्स को दिया जाता है।

कितना दमदार इंजन

नई स्विफ्ट में कंपनी जेड सीरीज का नया 1.2 लीटर क्षमता का इंजन दे सकती है। इसमें 5स्‍पीड मैनुअल के साथ ही एएमटी का विकल्‍प भी दिया जा सकता है।

alsoreadhttps://bollywoodremind.com/smartphone-overheat-issue-know-why-does-it-happen-and-how-to-protect-it/

कब होगी लॉन्‍च

कंपनी की ओर से अभी आधिकारिक तौर पर इसकी जानकारी नहीं दी गई है। उम्‍मीद की जा रही है कि मारुति की ओर से 2024 Swift को 9 मई को पेश किया जा सकता है।

TAGGED: ,
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *