Maruti Brezza CNG – पहले से ज्‍यादा हुई सुरक्षित , जुड़े नए सेफ्टी फीचर्स

Swati tanwar
2 Min Read

मारुति सुजुकी की ओर से Brezza के CNG वर्जन को ज्‍यादा सुरक्षित बनाया गया है। कंपनी की ओर से इसके सीएनजी वेरिएंट्स में कुछ नए सेफ्टी फीचर्स को स्‍टैंडर्ड तौर पर ऑफर किया गया है। ये फीचर्स कौन से हैं और अब इसकी क्‍या कीमत होगी। हम इसकी जानकारी आपको इस खबर में दे रहे हैं।

Maruti Brezza CNG में मिले ये सेफ्टी फीचर्स

रिपोर्ट्स के मुताबिक अब सीएनजी वेरिएंट्स को भी पहले से ज्‍यादा सुरक्षित बनाया गया है। कंपनी ने इस एसयूवी के सीएनजी वेरिएंट्स में दो नए सेफ्टी फीचर्स को भी शामिल कर दिया है।

कौन से सेफ्टी फीचर्स हुए शामिल

Brezza CNG में इले‍क्‍ट्रॉनिक स्‍टेबिलिटी प्रोग्राम और हिल होल्‍ड असिस्‍ट जैसे फीचर्स को स्‍टैंडर्ड तौर पर शामिल किया है। अभी तक इन दोनों सेफ्टी फीचर्स को एसयूवी के सिर्फ पेट्रोल वेरिएंट्स में ही ऑफर किया जाता था, लेकिन अब इनको सीएनजी वेरिएंट्स में भी शामिल कर दिया गया है।

कितना दमदार इंजन

मारुति ब्रेजा के सीएनजी वेरिएंट में कंपनी 1462 सीसी का के15सी इंजन उपयोग करती है जिससे एसयूवी को सीएनजी मोड में 87.8 पीएस की पावर और 121.5 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। एसयूवी को एक किलोग्राम सीएनजी में 25.51 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है।

alsoreadhttp://Cheapest Cars With Adas – ये हैं ADAS के साथ आने वाली सबसे सस्‍ती कारें, देखें लिस्ट

कितनी है कीमत

ब्रेजा सीएनजी को 9.29 लाख रुपये की शुरूआती एक्‍स शोरूम कीमत पर ही खरीदा जा सकता है। इसमें कंपनी LXI, VXI, ZXI के साथ ही ZXI ड्यूल टोन को भी ऑफर करती है।

TAGGED: , ,
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *