Maharashtra Buy Land in Kashmir – कश्मीर में जमीन खरीदने वाला पहला राज्य बना महाराष्ट्र

Swati tanwar
1 Min Read

महाराष्ट्र केंद्र शासित जम्मू-कश्मीर में 2.5 एकड़ जमीन खरीदने वाला है, ऐसा करने वाला यह पहला राज्य है। यहां पर्यटकों के लिए गेस्ट हाउस और राज्य भवन बनेगा, जिस पर लगने वाली लागत 8.16 करोड़ है। महाराष्ट्र सरकार यह जमीन श्रीनगर के बाहरी इलाके श्रीनगर के बाहरी इलाके बडगाम में खरीदेगी।

पिछले वर्ष ली थी जमीन

जमीन खरीदने की यह प्रक्रिया पिछले वर्ष जून में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की केंद्र प्रदेश की यात्रा के बाद शुरू हुई थी। सरकार के पास बिजनेस इंडस्ट्री और सामान्य व्यक्तियों को 99 साल के टाइम पीरियड तक के लिए जमीन लीज पर देने का अधिकार था।

alsoreadhttp://Beautiful Railway Routes – प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर हैं ये 5 खूबसूरत भारतीय रेलवे रुट्स , देखकर मन झूम उठेगा

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने अपने बजट स्पीच में श्रीनगर और अयोध्या में दो महाराष्ट्र भवन बनने की प्लानिंग शेयर की थी। इन भवनों के विकास के लिए 77 करोड़ रुपये दिए हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *