Ladakh – लद्दाख का एक ऐसा गांव, जहां पहले लोगों को जाने की नहीं थी अनुमति

इंडो-तिब्बत बार्डर पर मौजूद एक छोटा सा गांव है, जो जीते-जी स्वर्ग की अनुभूति दिला सकता है। यह गांव बेहद खूबसूरत है। यहां का साफ-सुथरा आसमान, नीला पानी, आकाश में टिमटिमाते तारे, बर्फ से ढके हसीन पहाड़ आपका दिल खुश कर देंगे। ऐसे में अगर आप भी इस गांव को देखना चाहते हैं, तो हम आपको यहां की कुछ खासियत बता रहे हैं।

Swati tanwar
2 Min Read

इंडो-तिब्बत बार्डर पर मौजूद एक छोटा सा गांव है, जो जीते-जी स्वर्ग की अनुभूति दिला सकता है। यह गांव बेहद खूबसूरत है। यहां का साफ-सुथरा आसमान, नीला पानी, आकाश में टिमटिमाते तारे, बर्फ से ढके हसीन पहाड़ आपका दिल खुश कर देंगे। ऐसे में अगर आप भी इस गांव को देखना चाहते हैं, तो हम आपको यहां की कुछ खासियत बता रहे हैं।

नहीं आ सकते थे विदेशी पर्यटक

कुछ साल पहले तक यहां विदेशी पर्यटकों को घूमने की अनुमति नहीं थी। ‘विश्व पर्यटन दिवस’ कार्यक्रम के दौरान यहां विदेशी पर्यटक को घूमने की इजाजत दे दी गई। इस खूबसूरत गांव में 300 घर हैं। यहां के लोग बेहद ही शांत और मिलनसार हैं। यहां बहुत बार घूमने की अनुमति नहीं मिलती है।
दुनिया का सबसे ऊंचा मठ

दुनिया का सबसे ऊंचा मठ

हानले गांव लेह से करीब 260 किमी और माहे से करीब 100 किमी दूर है। हानले गांव में एक पगड़ी की चोटी पर मठ मौजूद है, जिसे दुनिया का सबसे उंचा मठ माना जाता है। हानले गांव समुद्र तल से करीब 4 हजार से भी अधिक मीटर की ऊंचाई पर मौजूद है। यह गांव इतनी ऊंचाई पर मौजूद है कि यहां कई बार ऑक्सीजन की कमी हो जाती है।

alsoreadhttp://Jaisalmer-sonar-fort – राजस्थान का वो किला, जैसे रेगिस्तान में गिरा हो कोई स्वर्ण मुकुट

रात में दिखता अलग मंजर

हानले गांव को ‘डार्क स्काई रिजर्व’ के रूप में भी जाना जाता है। हानले में रात के समय एकदम अलग नजारा होता है। यहां के जगमगाते तारे आपको मंत्रमुग्ध कर सकते हैं। यह देखने में इतने ज्यादा खूबसूरत लगते हैं कि उनसे एक पल को भी नजर नहीं हटती। हानले गांव में भारतीय खगोलीय वेधशाला भी मौजूद है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *