तिरुपति बालाजी के लिए IRCTC का धांसू प्लान ,इतने सस्ते में खाना पीना रहना सब फ्री

Saroj Kanwar
3 Min Read

भारत में लोगों को घूमने फिरने कालोगो को काफी शौक है। इसलिए कॉलेज के यूथ से लेकर कपल्स और फैमिली मौका पड़ते ही ट्रिप पर जाने की प्लानिंग करते रहते हैं। कई बार ट्रिप के लिए खाने पीने ,रहने घूमने जैसी व्यवस्था नहीं हो पाती है तो कभी बजट कम पड़ जाता है इन सभी बातो का ख्याल रखते हुए IRCTC सस्ते बजट के टूर पैकेज लेकर आता है जिसमें आपको सिर्फ कुछ पैसा देकर बुकिंग करनी है।

इसके बाद आपको आने जाने घूमने फिरने रहने खाने का इंतजाम कर दिया जाता है। इन दिनों लोग धार्मिक यात्रा में दिलचस्पी ले रहे हैं। आईआरसीटीसी ने तिरुपति बालाजी के लिए सस्ते बजट का टूर पैकेज निकाला है इसमें ट्रेन की टिकट से लेकर होटल , फूड ,इंश्योरेंस और दर्शन तक की टिकट शामिल है।

तिरुपति बालाजी के दर्शन के लिए 7 चोटियों को पार करना होता है

तिरुपति आंध्र के प्रदेश के चित्तूर जिले में स्थित सबसे लोकप्रिय धार्मिक शहरों में से एक है। तिरुपति को तिरुमला के नाम से भी जानते हैं जो कि भगवान विष्णु के श्री वेंकेटेश्वर मंदिर के लिए बहुत प्रसिद्ध है। मंदिर तिरुमाला पहाड़ी की चोटी पर स्थित है जबकि तिरुपति शहर तलहटी में बना है। तिरुपति बालाजी के दर्शन के लिए 7 चोटियों को पार करना होता है जिनका नाम तो सप्तगिरि है। लेकिन इन्हें आदिशेष नाग के फलों के रूप में कहा जाता है।

चार रात और तीन दिन के ट्रिप की प्लान की है

आईआरसीटीसी ने तिरुपति बालाजी के लिए चार रात और तीन दिन के ट्रिप की प्लान की है जो 29 मई को मुंबई से यात्रियों को लेकर तिरुपति बालाजी के दर्शन करते हुए कालहस्ती मंदिर और पद्मावती मंदिर के भी दर्शन कराए जाएंगे मुंबई से शुरू होने वाले इस टूर में यात्रियों के लिए आने जाने की ट्रेन की टिकट , तिरुपति में एक रात का होटल स्टे ,डिनर , ब्रेकफास्ट ,AC व्हीकल से साइट सीन ,बालाजी मंदिर के दर्शन पास, लोकल टूर गाइड और ट्रैवल इंश्योरेंस भी शामिल है।

कितना खर्च आएगा

आईआरसीटीसी तिरुपति बालाजी की 3 दिन की ट्रिप के लिए एक यात्री को 9050 से 12,100 रूपये का पेमेंट करना होगा। डबल ऑक्युपेंसी के लिए 7,390 से 10,400 ट्रिपल इक्विपेंसी के लिए यात्री किराया 7290 से 10300 रूपये निर्धारित किया गया। यदि आप इस यात्रा पर 5 से 11 साल के बच्चों को भी ले जा रहे हैं तो उनके लिए 6500 से 9500 की बुकिंग होगी। यदि आप तिरुपति बालाजी के दर्शन करने का मन बना रहे हैं तो आईआरसीटीसी के ऑफिशियल वेबसाइट या डायरेक्ट लिंक https://www.irctctourism.com/pacakage_description?packageCode=WMR171 पर क्लिक करें। अधिक जानकारी के लिए ईमेल आईडी marketingwz@irctc।com पर भी मिल कर सकते हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *