IPL 2025:-राजस्थान रॉयल्स की टीम ने अपने इंडियन कोर में से इन खिलाडियों को रिलीज करने वाली है देखते है इस लिस्ट में कौन कौन से प्लेयर होने वाले है जिसको राजस्थान रॉयल्स की टीम रिलीज करने वाली है
1 . ध्रुव जुरेल
इस लिस्ट में पहला नाम ध्रुव जुरेल का आ रहा है इनके बारे में बात की जाये तो राजस्थान रॉयल्स ने इन पर काफी ज्यादा वक्त भी लगाया था और इन्होंने काफी ज्यादा अच्छा प्रदर्शन भी किया था अब इंडियन टीम में भी इनका डेब्यू हो चूका है लेकिन इस बार मेगा ऑक्सन के चलते राजस्थान रॉयल्स के पास कोई और विकल्प भी नही है
2. रविचद्र अश्विन
इस लिस्ट में दूसरा नाम रविचन्द्र अश्विन का है और उनके बारे में भी ये कहा जा रहा है की IPL 2025 में ये रिलीज होते हुए भी दिखाई दे सकते है पर ये आईपीएल 2024 में भी यही कहा गया था लेकिन वो मिनी ऑक्सन था तो ऐसे में उन्हें रिटेन कर लिया गया था
3.आबिद मुस्ताक
इसके बाद अगला नाम है आबिद मुस्ताक का. इनको भी आईपीएल 2024 में ही ऑक्सन में लिया गया था लेकिन इनको एक भी मैच खेलने नही मिला था इनकी प्लेयिंग 11 में कोई जगह नही बनते हुए दिखी थी तो ऐसे में कहा जा रहा है की ये भी रिलीज हो सकते है
4.युजवेंद्र चहल
युजवेंद्र चहल का नाम इस लिस्ट बहुत चौकाने वाला है राजस्थान रॉयल्स की टीम खुद भी ये नही चाहती है की चहल को अपनी टीम से रिलीज किया जाये लेकिन RR की टीम के पास अब कोई ऑप्शन नही बचता है तो ऐसे में इनको भी अपनी टीम से रिलीज करना होंगा
5.कुलदीप सेन
इस लिस्ट में कुलदीप सेन का नाम भी है कुलदीप सेन को राजस्थान रॉयल्स की टीम में जितने भी मौके मिले है उसमे इन्होंने कमाल का प्रदर्शन करके दिखया था और इसी के चलते इन्होंने इंडियन टीम में भी अपनी जगह बनाई थी लेकिन पिछले साल की बात की जाये तो इनको उतने मैच खेलने का मौका नही मिला था तो ऐसे में ये भी राजस्थान रॉयल्स की टीम से रिलीज होते हुए दिखने वाले है