IPL 2024: MS Dhoni की मैदान में एंट्री ने उड़ाए LSG के स्‍टार की पत्‍नी के होश , जारी हुई चेतावनी

Swati tanwar
2 Min Read

चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के पूर्व कप्‍तान एमएस धोनी ने शुक्रवार को आईपीएल 2024 के 34वें मैच में लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ नाबाद 28 रन की आक्रामक पारी खेली। केवल 9 गेंदों में तीन चौके और दो छक्‍के मारे। जब एमएस धोनी क्रीज पर आए, तब मैदान में दर्शकों की चीयरिंग करने का अंदाज देखते बनता था। यह मैच लखनऊ के होमग्राउंड इकाना स्‍टेडियम पर खेला जा रहा था। दर्शकों की आवाज का असर यह था कि डेसीबल का स्‍तर काफी ऊंचा चला गया था।

जारी हुई चेतावनी

लखनऊ सुपरजायंट्स के क्विंटन डी कॉक की पत्‍नी साशा कॉक ने अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर एक स्‍टोरी शेयर की, जो वायरल हो गई है। साशा ने स्‍टोरी पर अपनी स्‍मार्ट वॉच का एक फोटो शेयर करते हुए कैप्‍शन लिखा- ”तब एमएस धोनी बल्‍लेबाजी करने आएं।” साशा की वॉच में लिखा हुआ दिखा- ”जोरदार वातावरण। साउंड स्‍तर 95 डेसीबल को छू चुका है। इस स्‍तर पर सिर्फ 10 मिनट की आवाज अस्‍थायी बहरापन कर सकता है।

alsoreadhttps://bollywoodremind.com/major-setback-for-csk-as-star-player-ruled-out-of-ipl-2024-replacement-announced/

धोनी ने किया मनोरंजन

एमएस धोनी ने शुक्रवार को लखनऊ के इकाना स्‍टेडियम पर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। माही जब क्रीज पर आए तो महज 9 गेंदों में तीन चौके और दो छक्‍के की मदद से नाबाद 28 रन बनाए। उनका स्‍ट्राइक रेट 312 के करीब का रहा। एमएस धोनी ने इस दौरान अपने आईपीएल करियर के 5000 रन पूरे किए। वो आईपीएल में ये कमाल करने वाले पहले विकेटकीपर बने।

TAGGED: , ,
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *