राजा -महाराजाओ की शानो -शौकत का लेना है मजा तो जाये नीमराना पैलेस , रोमांटिक डेट के साथ दोस्तों के साथ भी ले सकते है मजा

Saroj Kanwar
3 Min Read

अगर आप अपने पार्टनर के लिए कुछ रोमांटिक प्लान कर रहे हैं और उन्हें कुछ सरप्राइस देना चाहते हैं तो नीमराना पैलेस का प्लान कर सकते हैं । नीमराना राजस्थान के कोटपूतली बहरोड़ जिले में स्थित एक ऐतिहासिक शहर है । यह 10 मंजिला नीमराना पैलेस 3 एकड़ में अरावली पहाड़ी को काटकर बनाया गया है। साल 1986 में इस फोर्ट को एक लग्जरी हेरिटेज होटल में तब्दील कर दिया गया। इस होटल में 10 मंजिलों पर कुल मिलाकर 50 कमरे हैं। इसलिए नीचे से ऊपर जाते समय आपको ऐसा लगेगा जैसे आप पहाड़ पर चढ़ रहे हैं।

महल की आकर्षक विशेषताएं

नीमराना पैलेस में ओपन स्विमिंग पूल बनाया गया। इसके साथ इन नाश्ते के लिए राजमहल और हवा महल है। वहीं खाने के लिए आमखास और पंचमहल है। आप यहां स्विमिंग पूल ,आयुर्वेद स्पा के साथ जिपलाइन और हेजिंग गार्डन का मजा ले सकते है। नीमराना पैलेस की असल खूबसूरती रात में देखने को मिलती है। चमचमाती डिम लाइट में रात का दृश्य देखकर आप मंत्रमुग्ध हो जाएंगे।

नीमराना फोर्ट तक कैसे पहुंचे

नीमराना फोर्ट दिल्ली से केवल 122 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। आप यहां पर बाइक या कर से जा सकते हैं। दिल्ली से हर घंटे बस की सुविधा होती है जिसका किराया लगभग 500 से ₹700 है । इसके अलावा आप टैक्सी की बुक कर सकते हैं जिसका खर्च 2000 से ₹3000 तक आ सकता है। अगर आप नीमराना फोर्ट पैलेस घूमने का प्लान बना रहे है हर व्यक्ति की एंट्री फीस लगभग ढाईहजार इस पैकेज में आपको लंच और डिनर भी शामिल है। ये पैकेज आपका दिन को यादगार बना देगा। नीमराना जाने पर आपको नीमराना फोर्ट प्लेस में रुकना चाहिए। यहां एक रात लगभग का किराया 10000 से 15000 रुपए का आ सकता है। लेकिन आपके यहां पूरा शाही ट्रीटमेंट मिलेगा। इसके अलावा यहां होम स्टोर गेस्ट हाउस की उपलब्ध है जिनका किराया ₹1000 से ₹3000 के बीच है।

जाने का समय

आप यहां पर 12 महीने की किसी भी समय में जा सकते हैं। गर्मियों में यह जगह ठंडी हवाओं से सुहानी हो जाती है। जबकि सर्दियों में यह गर्मजोशी से आपका स्वागत करती है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *