नए सड़क यातायात नियमों के तहत आपको आपके वाहन पर HSRP नहीं लगे होने पर ₹5000 का चालान कट जाएगा। जिसके लिए परिवहन मंत्रालय की ओर से पिछले दिसंबर में इसे लगवाने की अंतिम तारीख की 31 जुलाई 2024 निर्धारित कर दी गई थी। 1 अगस्त को इस नियम लागू हो चुका है। अतः आपने अभी तक HSRPनहीं लगवाई है तो फटाफट से बनवाकर अपने वाहन पर लगाए ताकि आपको ₹5000 तक का चालान न भरना पड़े। पूरी जानकारी के लिए आप यहां पर पूरी जानकारी आप यहां से ले सकते हैं।
HSRP एक तरह की हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट है
HSRP एक तरह की हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट है जिस तरह पर कई तरह की कोडिंग की जाती है जिससे अपराधी बचकर नहीं निकल पाते और पकड़े जाते हैं। इस हाईसिक्योर्ड HSRP से बेहतरीन ट्रैकिंग और वाहनों का सत्यापन किया जाता है इसे बनाने में एल्युमिनियम और अन्य धातुओं का इस्तेमाल किया जाता है साथ में इस पर अलग तरह का होलोग्राम भी होता है जिसे यातायात पर नजर रखने वाले कैमरे तुरंत पकड़ लेते हैं जिससे वाहन की पहचान तुरंत हो जाती है। जिन गाड़ियों पर 21 जुलाई तक hsrp नहीं लगाया पुलिस आज से ऐसे वाहनों को पीछे पड़ेगी। इसमेंhsrp नहीं लगी है क्योंकि विभाग के अल्टीमेटम देने के 7 महीने के निकल जाने के बाद भी hsrp नहीं लगवाई है तो पुलिस को कार्यवाही से बचने के लिए तैयार रहे क्योंकि पुलिस द्वारा आज से चालान काटना शुरू हो जाएगा।
किस वाहन के लिए देना कितना शुल्क
दो पहिया वाहनों के लिए ₹425 सकते हैं।
कार के लिए निर्धारित राशि 650 रुपए है।
मध्यम और भारी वाहनों के लिए शुल्क 730 रुपए लिया जाता है।
वहीं कृषि कार्य से जुड़े ट्रैक्टर के लिए 495 निर्धारित की गई है।
HSRP लगवाने के लिए आवेदन की प्रक्रिया
इसके लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट ट siam.in पर जाना होगा। जहां आपके वाहन का रजिस्ट्रेशन ,नंबर चेसिस नंबर और इंजन नंबर के साथ पता और मोबाइल नंबर दर्ज करना होता है। तत्पश्चात कैप्चा भरने के बाद आपको फिटमेंट सेंटर और अपॉइंटमेंट स्लॉट चुन्न्ना होगा। बुकिंग के लिए ऑनलाइन मोड से भुगतान करें। hsrp के आपके नजदीकी डीलर के यहां भेजते समय एसएमएस प्राप्त हो जाता है कि आपका नंबर प्लेट पहुंचने वाला है।