सेहत के लिए कोल्ड ड्रिंक जहर से कम नहीं होती है। सेहत पर इसका बुरा असर दिखे उससे पहले आपको जान लेना जरूरी है की क्या सच में कोल्ड ड्रिंक आपकी बॉडी के लिए जहर है। बता दे गर्मी से राहत पाने के लिए जो कोल्ड ड्रिंक पीते हैं उसे किसी जहर से कम नहीं है। जी- हाँ मार्केट में मिलने वाले सॉफ्ट ड्रिंक मोटापा ,हार्ट ,लीवर की समस्याओं बीमारियों की बड़ी वजह है।
किसी न किसी बीमारी से जूझ रही ह
देश की आधी आबादी अनहेल्दी है। किसी न किसी बीमारी से जूझ रही ह। लेकिन लोगों को एक दूसरे की फिक्र तक नहीं। एक दूसरे को छोड़िये लोगो को भी अपना ख्याल नहीं है जबकि भारत में 57 परसेंट बीमारियां हमारे खराब खान पान की वजह से होती है गर्मी आते ही प्यास बुझाने लोग कोल्ड ड्रिंक पर टूट पड़ते हैं जबकि स्टडी के मुताबिक ,सॉफ्ट ड्रिंक के साढ़े तीन सौ ML के एक कैन में,10 चम्मच चीनी के बराबर स्वीटनर होता है और WHO कहता हैं कि पूरे दिन में 6 चम्मच चीनी काफी है।
अमेरिकन हार्ट एशोशियन संगठन के मुताबिक फिजी ड्रिंक गंभीर बीमारियों की जड़ है। इसी सिर्फ मोटापा ही नहीं बढ़ता बल्कि लिवर -किडनी भी बीमार हो जाते हैं। स्ट्रोक और डिमेंशिया का खतरा भी बढ़ जाता है। साथ में फास्ट फूड काकॉम्बिनेशन इसे और लीथल बनाता है। मजे और स्वाद के चक्कर में ही देश में लाइफस्टाइल डिजीज से घिरे मरीजों में गिनती लगातार बढ़ रही है। जानिए कोल्ड ड्रिंक पीने से क्या बीमारी होती हैं और गर्मी में इसकी जगह क्या पीना चाहिए?
कोल्ड ड्रिंक पीने से हो सकती हैं ये बीमारी
मोटापा
लिवर प्रॉब्लम
किडनी प्रॉब्लम
हाई बीपी
हार्ट प्रॉब्लम
डिमेंशिया