जा रहे है चार धाम की यात्रा पर तो पहले कर ले ये काम नहीं तो सरकार भेज देगी वापस

Saroj Kanwar
3 Min Read

अगर आप इस साल चार धाम यात्रा पर जाने की सोच रहे हैं तो बिना प्लानिंग यहां की यात्रा मुसीबत साबित हो सकती है। इसकी वजह गर्मियों से बचने के लिए लोग पहाड़ों का रुख कर रहे है और दिल्ली ,हरियाणा ,राजस्थान रहने वालों को उत्तराखंड हिमाचल की फेवरेट समर डेस्टिनेशन है जिस वजह से इन दिनों यहां पर बम्पर भीड़ आ रही है। इसे बिना रजिस्ट्रेशन चार धाम यात्रा के बारे में सोचना संभव ही नहीं है। दूसरा गवर्नमेंट भी बिना रजिस्ट्रेशन आने वालों को चेक पॉइंट से वापस कर दे रही है। अगर आप गर्मियों में ऐसी किसी असुविधा का शिकार नहीं होना चाहते हैं तो पहले से निर्धारित वेबसाइट से चार धाम यात्रा का रजिस्ट्रेशन कर लेने में ही भलाई है। इसके बाद ही निर्धारित डेट के मुताबिक टूर प्लान करें।

ऐसे कर चार धाम यात्रा का रजिस्ट्रेशन

उत्तराखंड पर्यटन विभाग निर्धारित वेबसाइट registrationandtouristcare.uk.gov.in पर जाकर आप चार धाम यात्रा के लिए अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
इसके लिए registrationandtouristcare.uk.gov.in पर जाएं।
रजिस्टर या लॉगिन बटन पर क्लिक करें।
अपना नाम ,संपर्क , नंबर , ईमेल ,आईडी सही जरूर जानकारियां भरे। इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। इस वेबसाइट पर निर्धारित जगह डालते रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा।

इसके बाद एक नया डैशबोर्ड मिलेगा जहां व्यक्ति की सारी जानकारी जिसमे यात्रा की तारीख ,लोगों की कुल संख्या ,यात्रा करने के लिए तीर्थ स्थल जैसी जानकारी दिखेगी।
रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाने पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर रजिस्टर नंबर भी भेजा जाएगा। इसके बाद चार धाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। वैसे पर्यटन विभाग के टोल फ्री नंबर 0135-1364 पर कॉल करके भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
इसके साथ ही touristcarerttarakhand मोबाइल ऐप के जरिए भी रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है।
उत्तराखंड टूरिज्म डिपार्टमेंट की ओर से रोजाना रजिस्ट्रेशन की संख्या तय कर दी गई है जिसमें केदारनाथ यात्रा के लिए 18000 ,बद्रीनाथ के लिए 20000 ,गंगोत्री के लिए 11000 और यमुनोत्री की आपके लिए 9000 अधिकतम श्रद्धालुओं के प्रतिदिन रजिस्ट्रेशन की संख्या निर्धारित की गई है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *