भारत में काजल का प्रयोग हमेशा से किया जाता है। काजल आंखों के लिए उत्तम माना जाता है और आंखों को सुंदर बनाने के साथ-साथ उनकी रक्षा भी करता है। काजल लगाने से आंखों को कई लाभ मिलते हैं हालांकि बाजार में बिकने वाले काजल आंखों के लिए अअच्छे नहीं माने जाते इसलिए आंखों को स्वस्थ बनाए रखने के लिए घर में काजल का ही प्रयोग करना चाहिए। घर में काजल आसानी से बनाया जा सकता है।
काजल काजल बनाने की तरीका काफी सरल है इसलिए आज हम आपको घर में बने काजल के फायदे और इसे किस तरह बनाया जाता है बताते हैं।
इंफेक्शन से बचाए
घर के बने काजल के एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं जो की आंखों की इन्फेक्शन से बचाने का काम करते है इतना ही नहीं ये काजल लगाने से आँखों की मांसपेशिया मजबूत होती है उसमें दर्द की शिकायत भी नहीं होती। दरअसल घर पर बनने वाले काजल बादाम का प्रयोग किया जाता है जो की आंखों के लिए फायदेमंद होता है जिन लोगों का आंखों में इन्फेक्शन की शिकायत रहती है वह लोग काजल का प्रयोग जरूर करें।
आंखों की सफाई
घर पर बना काजल लगाने से आंखों की सफाई अच्छे से हो जाती है और इसमें मौजूद गंदगी बाहर निकल जाती है। ये काजल लगाने से आंखों की रोशनी पर भी अच्छा असर पड़ता है और कमजोर नहीं होती।
घर में कैसे बनाएं काजल
बादाम का काजल
सामग्री- मिट्टी का दिया
तांबे की प्लेट
सरसों या अरंडी का तेल
बादाम तेल
एक छोटा डिब्बी
रुई
सबसे पहले मिट्टी के दिए के अंदर तेल डाल दे। अब रुई को बत्ती बनाकर तेल में भिगोकर रख दे। बत्ती को जलाकर इसके ऊपर तांबे की प्लेट रख दे। प्लेट इस प्रकार रखे की दिया बुझाना नहीं चाहिए। इस प्लेट में कुछ बादाम रख दें इन बादाम को पूरी तरह से जलने दे। जब यह बादाम जल जाए तो बादाम को हटा दे । सभी बादाम जल जाए तो चाकू से प्लेट के नीचे जमी कलीग को निकालना और इस डिब्बी में भरकर डालकर रख ले।
एलोवेरा जेल से काजल
एलोवेरा जेल
कैस्टर ऑयल
एक तांबे की प्लेट
रुई
और दिया
यह काजल बनाने में 7 से 8 घंटे लगते हैं सबसे पहले दिया ले। उसमें कैस्टर ऑयल डालें। दिए में रुई की बत्ती बनाकर रख दे। अब एक प्लेट लेकर उसमें एलोवेरा जेल डाल ले और दिए कि लो के ऊपर प्लेट को रख दें। प्लेट की तरह ऐसे रखेंगे एलोवेरा जेल वाला हिस्सा जले। जब पूरी तरह से एलोवेरा जेल जल जाए तो चाकू से प्लेट के नीचे जमी कालिख को खुरचकर डिबिया में निकाल कर रख दें। एलोवेरा का काजल लगाने से आंखों का ठंडक प्रदान होती है।