Hero pleasure-plus-xtec – कीमत 80 हजार से कम, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी से है लैस

Swati tanwar
2 Min Read

Hero MotoCorp ने प्लेजर प्लस लाइनअप का विस्तार करते हुए नए Xtec स्पोर्ट्स वेरिएंट को पेश किया है। इस नए मॉडल की कीमत 79,738 (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है। इसे टॉप-रेंज Xtec Connected और स्टैंडर्ड Xtec ट्रिम्स के बीच रखा गया है। ये उन राइडर्स के लिए खास है जो स्पोर्टी स्टाइल वाला स्कूटर चाहते हैं।

इस स्कूटर में ब्लू इसका प्राइमरी कलर है और ब्लू को ऑरेंज शेड्स को कॉम्प्लिमेंट कर रहे हैं। इस वेरिएंट में रेगुलर मॉडल्स से अलग दिखाने के लिए व्हील्स में ऑरेंज पिनस्ट्रिप्स और बॉडी कलर्ड ग्रैब रेल और मिरर्स दिए गए हैं।

जानें खूबियां

नए लुक के अलावा Xtec Sports टेक्निकल तौर पर बाकी Xtec वेरिएंट्स जैसा ही है। इसमें 110.9cc इंजन दिया गया है जो 8bhp की पावर और 8.7Nm का टॉक जनरेट करता है। इसका वजन 106kg है। इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 4.8 लीटर की है।

alsoreadhttp://Cheapest Electric Scooter – इस ई-स्‍कूटर के लिए नहीं चाहिए लाइसेंस, न रजिस्‍ट्रेशन की जरूरत , कीमत बस इतनी

इसमें 10-इंच व्हील्स, टेलिस्कोपिक फोर्क्स, एक मोनोशॉक और कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम के साथ दोनों एंड पर ड्रम ब्रेक्स दिए गए हैं। LCD स्क्रीन पर कॉल और SMS रिसीव करने के लिए ब्लूटूथ कनेक्टिविटी है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *