किसानों को नए साल से पहले मिली खुशखबरी, बिना कुछ गिरवी रखे मिलेगा 2 लाख रुपये तक का लोन

Saroj Kanwar
3 Min Read

भारतीय रिजर्व बैंक किसानों के लिए बड़ा ऐलान किया है। केंद्रीय वैज्ञानिक केंद्रीय बैंक के किसानों को कॉलेटरल फ्री लोन की लिमिट बढ़ा दि है। अब किसान 2 लाख तक रुपए तक का लोन बिना कोई किसी चीज गिरवी रखे प्राप्त कर सकते हैं। इससे पहले लिमिट 1.6 लाख रुपए थी जिसे आरबीआई ने साल 2019 से बढ़ाया था 5 साल बाद किसानों के लिए ऐसा कदम एक बड़ी राहत की तौर पर देखा जा रहा है।

किसानों को 2 लाख रुपए तक की लोन की आवश्यकता होगी बिना की संपत्ति को गिरवी रख पैसा ले सकते हैं लेकिन उन्हें पहचान और अन्य जरूरी कामों के लिए ने डॉक्यूमेंट देने होंगे। भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से ऐलान छोटे और सामान्य किसानों को क्रेडिट लाइन में शामिल करने के लिए किया गया है। इससे ज्यादा किसान का लोन लाभ उठा सकेंगे। आरबीआई की मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी की बैठक में फैसला लिया गया है इसलिए जानते किस प्रकार से2 लाख तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं सभी को इस बारे में अधिक जानकारी विस्तार से बताते है।

क्या होता है कॉलेटरल लोन

कॉलेटरल लोन होता है जिसमें आपको लोन लेते हैं कोई न कोई सिक्योरिटी जमा करनी होतीहै। मोटे तोर लोन दो तरह के होते ही। पहला अनसिक्योर्ड जैसे कि – पर्सनल लोन, क्रेडिट कार्ड पर लोन, जिसमें आपको कोई सिक्यॉरिटी नहीं जमा करनी होती हैं पर लोन इसमें आपको कोई सिक्योरिटी नहीं जमा करनी है और दूसरा होता है सिक्यॉर्ड लोन जैसे होम लोन, कार लोन, गोल्ड लोन, बिजनस लोन। अब ये सिक्यॉरिटी भी दो तरीके की होती है। पहली प्राइम और दूसरी कोलैटरल सिक्यॉरिट। अगर कर्जदार लोन नहीं चुका पाता तो सिक्यॉरिटी वाली चीज बेचकर बैंक अपना पैसा निकालता है।

Reserve Bank of India – कहां से प्राप्त करें लोन


प्राइवेट और सरकारी दोनों बैंक दोनों से कोलैटरल फ्री लोन लिया जा सकता है ! इसके लिए ब्‍याज दर 10.50 फीसदी से ज्‍यादा होती है। कोलैटरल फ्री लोन बिना किसी संपत्ति की गारंटी के दे दिया जाता है।

Farmer Loan – RBI ने नहीं बदला रेपो रेट


भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने रेपो रेट में इस बार भी कोई बदलाव नहीं किया गया है। अभी भी रेपो रेट 6.50 फीसदी पर स्थिर है ! यह 11वीं बार है जब रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है ।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *