अगर आप भी अपने परिवार दोस्तों के साथ kahi घूमने का प्लान बना रहे है तो अगस्त का महीना आपके लिए काफी अच्छा साबित हो सकता है। अगस्त में इस बार एक लंबा वीकेंड पड़ रहा है जिसमें आप एक mini ट्रिप पर जा सकते हैं। दरअसल 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी रहेगी उसके बाद 17 और 18 को शनिवार रविवार की छुट्टी है और 19 अगस्त को राखी की पड़ रही है। आपके बीच में एक 16 अगस्त की छुट्टी लेनी पड़ेगी। ऐसे करके आप आपके पास कुल 5 दिन की छुट्टी रहेगी। अगर आप 14 अगस्त की शाम को ट्रिप के लिए निकलते हैं तो आप 5 दिन किसी अच्छी जगह घूम सकते हैं। आईए जानते हो जगह के बारे में जहां आप इस लॉन्ग वीकेंड के लिए घूमने जा सकते हैं।
स्पीति वैली
स्पीति वैली बहुत ही खूबसूरत डेस्टिनेशन है। यह खूबसूरत जगह होने के साथ साथ ही बहुत शांत भी है। यहां आपको छोटी बड़ी कई मॉनेस्ट्री देखने को मिल जाएगी। यह अपनी जगह प्राचीन संस्कृति के लिए भी काफी ज्यादा मशहूर है साथ ही ट्रैकिंग के लिए भी काफी स्पीति काफी अच्छी है ।
वैली ऑफ फ्लावर
जुलाई से लेकर सितंबर का महीना वैली ऑफ़ फ्लावर घूमने के लिए परफेक्ट माना जाता है। इस दौरान वैली की खूबसूरती अलग ही लेवल पर रहती है। इस जगह को यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज साइट में दर्जा प्राप्त है। इस घाटी में आपको ढेरो किस्मो के फूल देखने को मिलेंगे।
खज्जियार -हिमाचल प्रदेश
इसे भारत का छोटा स्विट्ज़रलैंड भी कहते हैं। खूबसूरत होने के साथ ही बेहद शांति भी है। अगर आप किसी शांत जगह पर अपनी वीकेंड बनाना चाहते हैं तो खज्जियार से बेहतर जगह आपको नहीं मिलेगी। यह जगह बेस्ट रोमांटिक जगह में से भी एक है।