Electric Sunroof SUV – बेहद कम दाम में आती हैं ये SUV, कीमत 8 लाख से शुरू

Swati tanwar
2 Min Read

मौजूदा समय में इलेक्ट्रिक सनरूफ का क्रेज है। नई गाड़ी खरीदते समय अधिकतर लोग किफायती दामों में सनरूफ फीचर के साथ आने वाली कार खरीदना पसंद करते हैं। आइए ऐसी ही अफोर्डेबल कारों के बारे में जान लेते हैं।

Hyundai Exter

Hyundai Exter के एसएक्स वेरिएंट से सनरूफ मिलता है, जिसकी कीमत 8 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। इस वजह से हुंडई एक्सटर सनरूफ फीचर के साथ आने वाली देश की सबसे किफायती एसयूवी है।

Tata Punch

टाटा पंच को हाल ही में इलेक्ट्रिक सनरूफ के साथ अपडेट किया गया था। इसकी कीमतें 8.25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती हैं।

Mahindra XUV300

महिंद्रा एक्सयूवी300 को भी हाल ही में दो नए वेरिएंट के साथ अपडेट किया गया था। सनरूफ अब इसके W4 वेरिएंट से उपलब्ध है, जिसकी कीमत 8.41 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।

Tata Nexon

Tata Nexon में XM (S) वेरिएंट से इलेक्ट्रिक सनरूफ मिलता है, जिसकी शुरुआती कीमत 9.6 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।

Kia Sonet

किआ सोनेट के एचटीके प्लस टर्बो आईएमटी वेरिएंट में सनरूफ है, जिसका बेस प्राइस 10.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।

alsoreadhttps://bollywoodremind.com/one-or-more-of-these-5-reasons-might-explain-why-your-steering-wheel-is-shaking/

Hyundai Venue

किआ सोनेट की सिब्लिंग हुंडई वेन्यू को एसएक्स वेरिएंट और उससे ऊपर के वर्जन में सनरूफ मिलता है, जिसकी शुरुआती कीमत 10.93 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।

TAGGED: , ,
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *