सबका मन अपनी बोरिंग लाइफ से निकलकर कहीं घूमने का कर रहा है, लेकिन ऐसी डेस्टिनेशन मिल पाना आपके लिए मुश्किल हो रहा है, जहां सस्ते में घूम पाएं। हम आपके लिए ऐसी बेहतरीन जगह लेकर आएं हैं, जो भारत की सबसे सस्ती जगहों में घूमने के लिए जानी जाती हैं।
ऋषिकेश
ये जगह न सिर्फ योग बल्कि, रिवर राफ्टिंग, बंजी जम्पिंग जैसी एक्टिविटीज की वजह से भी सैलानियों द्वारा सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। यहां आपको रहने और खाने का खर्चा 800 से 1200 रुपए के आसपास पड़ेगा।
मैक्लोडगंज
हिमाचल का एक ऐसा हिल स्टेशन है, जहां आप रहना, खाना-पीना 700 से 1500 रुपए के आसपास कर सकते हैं। मैक्लोडगंज की नाइटलाइफ का मजा लेने के लिए आप लोकल पब और बार का भी आनंद ले सकते हैं। नड्डी व्यू पॉइंट, डल झील, चर्च और बौद्ध मंदिर, बाज़ार ऐसी जगहें हैं, जहां आप 3 से 4 दिन आराम से निकाल सकते हैं।
उदयपुर
उदयपुर का विंटेज कार म्यूजियम भी देखने लायक जगहों में आता है। यहां आपको रहने से लेकर खाने तक का खर्चा 700 रुपए से लेकर 1000 रुपए तक पड़ेगा। पिछोला झील, सिटी पैलेस, फतेहपुर सागर, विंटेज कार संग्रहालय, एकलिंगजी मंदिर यहां के कुछ प्रमुख आकर्षण हैं।
दार्जिलिंग
दार्जिलिंग आपके लिए बेस्ट प्लेस साबित हो सकता है। माउंट कंचनजंगा के शानदार दृश्य को देखने से लेकर, गर्मा गर्म देसी चाइनीज खाने तक, दार्जीलिंग बेस्ट जगहों में आता है। रहने से लेकर ठहरने तक 1100 से 1500 के बीच तक का खर्चा आपको आ सकता है।