सना मुकुल ने निजी को टॉप 2 में हराकर अगर बिग बॉस OTT सीजन 3 की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। शो में उनके निजी के साथ दोस्ती को लेकर चर्चा देखने को मिली। वही कई इंटरनेट यूजर्स ने उनकी दोस्ती को प्यार का नाम दे दिया लेकिन क्या आप जानते हैं की एक्ट्रेस का रूमर्ड बॉयफ्रेंड है जो फाइनल मैं सपोर्ट करते हुए नजर आए थे।
सना मकबूल बिजनेसमैन श्रीकांत बुरेड़ी को डेट कर रही है
वही सोशल मीडिया पर उनकी जीत की खुशी की तस्वीर उन्होंने शेयर की थी और खूब प्यार लुटाया था। खबरों की माने तो सना मकबूल बिजनेसमैन श्रीकांत बुरेड़ी को डेट कर रही है। उनके साथ उन्हें कई बार सपोर्ट भी किया गया है। उनकी शादी की खबरें भी चर्चा में है जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दे की श्रीकांत ‘वैल्यू लीफ’ के फाउंडर है। यह प्रमुख कम्पनी है जो विभिन्न क्षेत्र क्षेत्र में अपनी योगदान के लिए जानी जाती है। हालाँकि उनकी नेटवर्थ की जानकारी अभी तक सामने नहीं आयी है। लेकिन फैंस दोनों को साथ में देखने के लिए बेताब नजर आ रहे है।
बिग बॉस होती OTT3 पार्टी में कई कई सिंगर ने परफॉर्म किया
आपको बता दें कि फाइनल से पहले बिग बॉस होती OTT3 पार्टी में कई कई सिंगर ने परफॉर्म किया जिनमें शिवानी कश्यप ,निकिता गांधी , मीत ब्रदर्स संजू राठौड़ नकाश अजीज जैसे आर्टिस्ट का नाम शामिल है। वही जब मीत ब्रदर्स ने परफॉर्म किया तब सना मकबूल खुश नजर आयी। उन्होंने कहा कि वह उन्हें शादी में परफॉर्म करने के लिए कहेगी। इसके बाद से कयास लगाए जा रहे हैं की एक्ट्रेस जल्दी ही शादी करेगी। इतना ही नहीं अरमान मलिक ने उनकी शादी में शामिल होने की बात कही थी।