BAPS Temple Abu Dhabi: बेहद खूबसूरत है आबू धाबी का पहला हिंदू मंदिर, नरेंद्र मोदी ने किया उद्घाटन

14 फरवरी 2024 का दिन UAE यानी संयुक्त अरब अमीरात में रहने वाले भारतीयों के लिए काफी खास रहा। इस दिन UAE की राजधानी अबू धाबी में भव्य हिंदू मंदिर का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों हुआ। इस मंदिर का निर्माण BAPS यानी बोचासनवासी श्री अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था ने करवाया है।

Swati tanwar
2 Min Read

14 फरवरी 2024 का दिन UAE यानी संयुक्त अरब अमीरात में रहने वाले भारतीयों के लिए काफी खास रहा। इस दिन UAE की राजधानी अबू धाबी में भव्य हिंदू मंदिर का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों हुआ। इस मंदिर का निर्माण BAPS यानी बोचासनवासी श्री अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था ने करवाया है।

नागर शैली में बना है ये मंदिर
शुरूआत में इस मंदिर की डिजाइन को लेकर BAPS के लोग काफी पसोपेश में थे, लेकिन बाद में क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने आश्वासन दिया कि आप यहां भारतीय शैली में मंदिर बनवा सकते हैं। इसके बाद इस मंदिर का निर्माण नागर शैली में हुआ।

700 करोड़ की लागत
अबू धाबी के इस मंदिर को बनाने में 700 करोड़ से ज्यादा की लागत आई है। इस मंदिर को बनाने के पीछे कारण है कि 35 लाख से भी ज्यादा भारतीय यूएई में रह रहे हैं और इनमें से 20 प्रतिशत लोग अबू धाबी में रहते हैं।

27 एकड़ में बना है मंदिर
ये मंदिर 27 एकड़ जमीन पर बना है। इसकी लंबाई 262 फीट है जबकि चौड़ाई 180 फीट है। इसे बनाने में 50,000 स्कवेयर फीट इटेलियन मार्बल, 18 लाख ईंटें और 18 लाख स्कवेयर फीट इंडियन सैंड स्टोन का इस्तेमाल हुआ है।

भारत के साथ अरब संस्कृति की झलक भी
इस मंदिर में भारतीय परंपरा के साथ-साथ अरब संस्कृति की झलक भी दिखाई देगी। मंदिर की दीवारों पर ऊंट, रेगिस्तानी बकरी, बाज, फलों में अनानास और खजूर के चित्र भी बनाए गए हैं।

TAGGED: ,
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *