Air Conditioner Side Effects : AC में ज्यादा टाइम बिताने के बड़े नुकसान, हो सकती है ये सेहत प्रॉब्लम

bollywoodremind.com
3 Min Read

Air Conditioner Side Effects: भारत में जैसे ही गर्मी बढ़ती है. एयर कंडीशनर (AC) की मांग तेजी से बढ़ने लगती है. घर, दफ्तर, गाड़ी—हर जगह लोग AC की ठंडी हवा से राहत पाना चाहते हैं. लेकिन अगर आप जरूरत से ज्यादा समय एसी वाले माहौल में बिता रहे हैं, तो ये आदत आपकी सेहत के लिए खतरनाक साबित हो सकती है.

हर समय AC में रहने के नुकसान

भले ही AC से गर्मी से राहत मिलती हो. लेकिन लंबे समय तक ठंडी हवा में रहने से शरीर की प्राकृतिक संतुलन प्रक्रिया प्रभावित होती है. जिससे कई तरह की समस्याएं जन्म ले सकती हैं.

1. डिहाइड्रेशन की समस्या

AC कमरे की हवा से नमी सोख लेता है. जिससे त्वचा और शरीर ड्राई हो जाते हैं.

  • आपको बार-बार प्यास लग सकती है
  • शरीर में पानी की कमी होने लगती है
  • सरदर्द और थकावट की शुरुआत हो सकती है

उपाय: दिनभर में पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं और हर कुछ घंटों में AC वाले कमरे से बाहर जरूर निकलें.

2. मुंह का सूखना और जलन

AC की हवा बहुत सूखी होती है. जिससे मुंह और गले में सूखापन और जलन हो सकती है.

  • लगातार AC में रहने से सांस की नली भी प्रभावित हो सकती है
  • सुबह उठने पर गला भारी या सूखा लग सकता है

उपाय: कमरे में ह्यूमिडिफायर का इस्तेमाल करें और समय-समय पर गुनगुना पानी पिएं.

3. सिरदर्द की शिकायत

AC का तापमान बहुत कम रखने और लंबे समय तक ठंडी हवा में रहने से सिरदर्द की समस्या बढ़ सकती है.

  • शरीर का बाहरी तापमान अचानक गिरता है
  • इससे ब्लड सर्कुलेशन प्रभावित होता है और सिरदर्द शुरू हो सकता है

उपाय: AC का तापमान बहुत कम न रखें और 20–24 डिग्री सेल्सियस के बीच बनाए रखें.

4. थकान और सुस्ती

AC में लंबे समय तक रहने से मांसपेशियां धीरे-धीरे सुस्त हो जाती हैं.

  • बाहर की गर्मी से अचानक ठंडी हवा में आने पर शरीर को एडजस्ट करने में समय लगता है
  • इससे शरीर में थकान, सुस्ती और लो एनर्जी महसूस हो सकती है

उपाय: नियमित रूप से हल्की-फुल्की एक्सरसाइज करें और रोज कुछ समय नेचुरल वेंटिलेशन वाले वातावरण में बिताएं.

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *