पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए और पहाड़ों के दुर्गम क्षेत्रों में यात्रा को सुगम बनाने की उत्तराखंड धामी सरकार ने तैयारी कर ली है। कई घंटों के सफर को कुछ ही मिनटों में तय कराने को लेकर राज्य सरकार जल्द ही हेली सेवा शुरू करने जा रही है।
उत्तराखंड के मंदिरों और पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों का आवागमन आसान होने वाला है। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने पर्यटकों के सुगम आवागमन के लिए उत्तराखंड में तीन एयरपोर्ट पर 21 हेलीपोर्ट्स तैयार करने की योजना को अमलीजामा पहनाना शुरू कर दिया है।
नए एयरपोर्ट के निर्माण पर काम चालू
उत्तराखंड में देहरादून एयरपोर्ट है। बुधवार को ही देहरादून के नए टर्मिनल का उद्घाटन हुआ है। उड्डयन मंत्रालय पंतनगर और पिथौरागढ़ में नए एयरपोर्ट के निर्माण पर काम कर रहा है।
उड्डयन मंत्रालय ने अल्मोड़ा, चिन्यालीसौड़, गौचर, सहस्त्रधारा, न्यू टिहरी, श्रीनगर और हल्द्वानी में हेलीपोर्ट्स की शुरूआत भी की है। उड्डयन मंत्रालय उत्तराखंड के धारचूला, हरिद्वार, जोशीमढ़, मसूरी, नैनीताल और रामनगर में शहरों में नए हेलीपोर्ट्स को बनाने का काम कर रहा है।
पांच नए हेलीपोर्ट्स खोलने की योजना है। कुछ ही समय में उत्तराखंड में एयरपोर्ट की संख्या तीन और हेलीपोर्ट्स की संख्या 21 हो जाएगी।