ये है राजस्थान की वो जगह गर्मियों में रहती है एकदम बर्फीला ,इसकी खूबूसरती नहीं है किसी जन्नत से कम

Saroj Kanwar
3 Min Read

बारिश की सीजन की शुरुआत होने वाली है इस समय बाहर का मौसम इतना प्यारा और सुहाना होता है हर किसी का बारिश के मौसम में घूमने का मन करता है तो आज हम आपको राजस्थान कैसे शहर के बारे में बताने जा रहे जहां बारिश का पूरा मजा उठा सकते हैं। राजस्थान का इकलौता हिल स्टेशन है जो करीब 4000 फीट की हाइट पर स्थित है। इस हिल स्टेशन का प्राचीन नाम अर्बुदा है जो कि अब माउंट आबू के नाम से जाना जाता है। इस पहाड़ी इलाके में ठंड और सुहाने मौसम का मजा लेने टूरिस्ट दूर-दूर से या खींचे चले जाते हैं। चलिए जानते हैं माउंट आबू में कौन-कौन सी जगह घूमने के लिए सही है।

नक्की लेक

लकी लेक राजस्थान के माउंट आबू में करीब 3936 फीट की हाइट पर है ये करीब ढाई किलोमीटर के दायरे में फैली हुई है। यह लेक भारत की पहली मानव निर्मित झील है। जिसकी गहराई लगभग 11000 मीटर है। टूरिस्ट के लिए माउंट आबू में नक्की लेक आकर्षण का केंद्र है। यहां पर आकर वॉटर एक्टिविटी कर सकते हैं जिसकी प्राइस 150 से शुरू होती है।

सनसेट पॉइंट

सूर्यास्त बेहतरीन नजारे नजर देखने के लिए राजस्थान में इससे अच्छी जगह कोई नहीं हो सकती है। यहां से सूर्यास्त का कुछ ऐसे नजारे देखने को मिलेंगे जो काफी खूबसूरत दिखते हैं यहां सूर्यास्त होते समय ऐसा लगता है जैसे सूर्य डूब कर धरती की गोद में समा गया। इस हेरतगंज नजारे को देखने के लिए ज्यादातर टूरिस्ट इवनिंग के समय पहुंच जाते हैं।

हनीमून प्वाइंट

यह सनसेट पॉइंट से करीब 4 किलोमीटर और नक्की लेक से करीबन 2 किलोमीटर के दुरी में स्थित है। यहाँ पर आपको माउंट आबू की घाटियों का अद्भुत दृश्य देखने को मिलता हैं। यहां की ठंडी ठंडी हवा आपका दिल जीत लेगी टूरिस्ट यहां पर बैठे हुए घंटा बीता देते हैं ।

देल वाड़ा मंदिर

देल वाड़ा मंदिर माउंट आबू से 3 किलोमीटर की दूरी पर स्थित मंदिर में आपको चारों ओर हरियाली देखने को मिलेगी। इसके अलावा आसपास के क्षेत्र से दूर काफी ऊंचाई पर स्थित है। यह मंदिर संगमरमर की अनुकरणीय संरंचना के कारण पूरे विश्व मेंप्रसिद्ध है।

TAGGED: ,
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *