गर्मियों के सीजन में पहाड़ों की शहर करने का शौक कई लोगों को होता है। पहाड़ों की ठंडी वादियां और खूबसूरत घाटियां इस सीजन में लोगों को काफी करती है जो जिस तरह से पहाड़ी की सैर कर सकता है अपनी पॉकेट के लिहाज से वो जरिया सुन लेता है कोई बस से घाटियों को सफर करता है तो कोई कार या कैब से इन जगहों पर पहुंचता है। यह रास्ते दिखने में जितने सुंदर होते हैं यहां पर बरती गई जरा सी लापरवाही जान पर भारी पड़ सकती है।
चार धाम यात्रा के दौरान ज्यादा भीड़ होने पर हादसे की खबर आई थी
हाल ही में चार धाम यात्रा के दौरान ज्यादा भीड़ होने पर हादसे की खबर आई थी ।अब ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो है जिसमे बस वाले की लापरवाही पैसेंजर की जान पर भारी पड़ गई। मनोज रावत मिलन नाम के इंस्टाग्राम हैंडल से ये वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं एक तरफ पहाड़ों का सुहाना मौसम दिखाई दे रहा है बारिश की वजह से हरी भरी वादी और खूबसूरत लग रही है।
जो शख्स वीडियो बना रहा है उसके आगे बस जाती दिखाई दे रही है। घाट की मोड़ पर अचानक एक और बस आती हुयी दिखाई देती है। बस इतनी तेज रफ्तार में है कि सामने से आ रही बस को टक्कर मार देती है। टक्कर इतनी जबर्दस्त होती है कि बस का शीशा तोड़कर लोग बाहर गिर जाते हैं। सड़क पर बाउंड्री लगी है इसलिए बस घाट में गिरने से बच जाती है। इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर करने वाले हेंडल ने जानकारी दी है की घटनाघटना चमोली के पुडसाडी की है ये घटना 15 मई की बताई जा रही है। इसमें दो बेकाबू बसें आपस में टकराई में उसका शीशा तोड़कर लोग गिरते हुए दिखे । उसमें बैठे पैसेंजर को केवल हल्की फुलकी चोटे आयी है ।