Offbeat Destination: हिल स्टेशन से आईलैंड तक, असम में है हर ऑप्शन मौजूद

Swati tanwar
2 Min Read

कुछ लोगों को पहाड़ों पर जाकर सुकून मिलता है, तो कुछ बीच लवर होते हैं, किसी को वाइल्डलाइफ में रूचि होती है, तो कोई बस खूबसूरत नजारे देखने का शौकीन होता है। अगर आप ऐसी किसी जगह की तलाश में हैं जहां ये सारे ऑप्शन्स एक साथ मौजूद हों, तो असम है एकदम बेस्ट। अगर आप गर्मी की छुट्टियों में फैमिली के साथ कहीं घूमने की प्लानिंग बना रहे हैं, तो असम को अपनी लिस्ट में शामिल कर सकते हैं। यहां कौन सी जगहें घूमने लायक हैं, आइए जान लेते हैं इस बारे में।

हाफलांग

हाफलांग असम का एकमात्र हिल स्टेशन है जो बेहद खूबसूरत है। इस हिल स्टेशन को पूर्व का स्विट्जरलैंड नाम भी दिया गया है। यहां आपको पहाड़, घने जंगल के साथ यहां झरने भी देखने को मिलेंगे। हाफलांग में हाइकिंग का भी मजा ले सकते हैं।

बराक वैली टी स्टेट

असम आकर यहां की चाय पीने का लुत्फ और चाय के बागानों को देखने का मौका बिल्कुल भी मिस न करें। चाय के बागान पहुंचकर यहां की खुशबू और खूबसूरती आपको ऐसे घेर लेगी कि इससे निकलने का दिल ही नहीं करेगा। यहां एक झील भी है दोलु लेक जहां शांति से बैठकर समय बिताने का भी अपना अलग ही मजा है।

उमानंद आईलैंड

असम का उमानंद आईलैंड दुनिया का सबसे छोटा इन्हैबिटेड रिवर आईलैंड है। यह आईलैंड 17वीं शताब्दी में बने शिव मंदिर के लिए भी जाना जाता है। असम आकर इस आईलैंड को देखने तो बनता है।

alsoreadhttps://bollywoodremind.com/if-you-want-to-have-darshan-of-jyotirlingas-then-irctc-has-brought-this-package-which-will-fulfill-your-dream-with-complete-facilities-at-a-very-cheap-price/

मानस नेशनल पार्क

मानस नेशनल पार्क असम का सबसे बड़ा टूरिस्ट अट्रैक्शन कह सकते हैं। मानस नेशनल पार्क को प्रोजेक्ट टाइगर रिजर्व, बायोस्फियर रिजर्व और एलिफेंट रिजर्व भी घोषित किया है। मानस नेशनल पार्क हिमालय की तलहटी में स्थित है।

TAGGED: ,
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *