अगर आप ज्योतिर्लिंग दर्शन करना चाहते हैं तो इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड ने एक नया पैकेज लॉन्च किया है। इसके tht भारत गौरव पर्यटक ट्रेन के माध्यम से दक्षिण में मौजूद ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कर सकते हैं। यह यात्रा 25 मई से शुरू होगी। कितने दिनों की यात्रा होगी और क्या-क्या सुविधा इसमें मिलेगी जान ले इसकी पूरी डिटेल ।
पॅकेज का नाम -दिव्या दक्षिण यात्रा विथ ज्योतिर्लिंग
पैकेज की अवधि -आठ रात और 9 दिन ।
ट्रैवल मोड – ट्रेन
डेस्टिनेशन कवर्ड अरुणाचलम, कन्याकुमारी, मदुरै, रामेश्वरम, तंजावूर, त्रिची, त्रिवेंद्रम
कब कर सकेंगे यात्रा -25 मई 2024 से
मिलेगी यह सुविधाएं
रुकने के लिए आपको होटल की सुविधा मिलेगी।
इस टूर पैकेज में सुबह की चाय से लेकर ब्रेकफास्ट ,लंच और डिनर तक की सुविधा मिलेगी।
आपको ट्रैवल इंश्योरेंस के भी सुविधा मिलेगी।
यात्रा में आपके साथ टूर गाइड भी मौजूद रहेगा।
नहीं मिलेगी यह सुविधा
मॉन्यूमेंट्स के एंट्री चार्ज ,बोटिंग , एडवेंचर स्पोर्ट्स इस pekej में शामिल नहीं है।
खाने का मेनू पहले से डिसाइड रहेगा।
किसी भी तरह के रूम सर्विस का चार्ज यात्री को खुद ही देना होगा।
यात्रा में इतना खर्चा
इकोनॉमी क्लास(स्लीपर क्लास )
एक से तीन व्यक्तियों के साथ ठहरने पर 14250
प्रति व्यक्ति एवं प्रति बच्चे 13250
स्टैंडर्ड श्रेणी
1 से 3 व्यक्तियों के एक साथ रहने पर 21900
प्रति बच्चे 5 से 11 साल 20,700 रूपये
कंफर्ट श्रेणी
1 से 3 व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर 28450
प्रत्येक बच्चे 27,010 रूपये
ट्वीट के जरिये आईआरसीटीसी ने दी ये जानकारी
आईआरसीटीसी ने अपने इस टूर पैकेज के बारे में जानकारी देते हुए एक ट्वीट शेयर किया है जिसमें बताया कि अगर आप ज्योतिर्लिंग के दर्शन करना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी के शानदार टूर पैकेज का लाभ उठा सकते हैं। आप इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग आरटीसी के ऑफिसियल वेबसाइट के जरिए कर सकते हैं। इसके अलावा आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र ,अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालय के जरिये बुकिंग की जा सकती है। पैकेज से जुड़ी जानकारी के लिए आप आईआरसीटीसी ऑफिशल वेबसाइट पर विकसित कर सकते हैं।