मध्य प्रदेश के गुना में हनुमानजी के पांच अद्भुत और प्राचीन मंदिर हैं। पांचों ही सिद्ध स्थान हैं। इनमें से एक टेकरी सरकार तो पूरे भारत में प्रसिद्ध है।
श्री टेकरी सरकार
श्री टेकरी सरकार हनुमान मंदिर इन दिनों काफी फेमस हो रहा है। इस मंदिर में प्रतिदिन श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है। कहा जाता है कि इस शहर में लोगों की सुबह और शाम (टेकरी सरकार) के नाम से शुरू होती है।
मारुति राज बालाजी सरकार
गुना से 7 KM दूर बजरंगगढ़ पंचायत में प्राचीन मारुति राज बालाजी सरकार का मंदिर है, जो लाखों श्रद्धालु की आस्था का केंद्र है। इस मंदिर में बालाजी सरकार के 2 स्वरूप विराजमान हैं, जिसमें पहला बाल स्वरूप तो दूसरा युवा स्वरूप है।
मंशा पूर्ण बालाजी मंदिर
गुना से 15 KM दूर आरोन रोड पर बना एक और प्राचीन सिद्ध मंदिर है, जो हजारों श्रद्धालु की आस्था का केंद्र है। मंशा पूर्ण बालाजी मंदिर में हनुमानजी की प्रतिमा स्वयंभू है।
बजरंग गढ़ किला
गुना से 7 KM दूर बजरंग गढ़ किला परिसर में 12वीं शताब्दी का 800 साल पुराना प्राचीन हनुमान मंदिर है। यह गुना का ऐसा पहला मंदिर है, जहां हनुमानजी का मुख आज भी तिरछा है।
alsoreadhttps://bollywoodremind.com/six-indian-villages-with-unique-stories-that-you-must-visit/
पंचमुखी हनुमान मंदिर
गुना में पंचमुखी हनुमान मंदिर शहर का बेहद प्रसिद्ध मंदिर है। इस मंदिर में जो प्रतिमा विराजमान है, उसमे हनुमानजी के पांच स्वरूप आप को दर्शन के लिए मिल जाएंगे। यहां निरंतर रामायण का पाठ चलता रहता है।