हिमाचल प्रदेश में ऐसी बहुत सारी ऑफबीट जगहें हैं, जिनकी सुंदरता को देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं। यहां की कुछ जगहें तो इतनी खूबसूरत कि वहां से निकलने को मन नहीं चाहेगा। यहां के कियारीघाट हिल स्टेशन की बात ही कुछ अलग है।
कियारीघाट हिमाचल प्रदेश में कालका-शिमला राष्ट्रीय राजमार्ग से 22 किमी की दूरी पर स्थित एक छोटा सा हिल स्टेशन है, जो हरे-भरे जंगलों और खूबसूरत प्राकृतिक नजारों से घिरा हुआ है। अगर कियारीघाट जाने का प्लान बना रहे हैं, तो हम आपको बताते हैं कि आप वहां जाकर क्या-क्या कर सकते हैं।
द एप्पल कार्ट इन
काफी साल पहले यह जगह डाक बंगला हुआ करती थी। यहां आकर आप टेस्टी फूड व स्नैक्स का आनंद ले सकते हैं।
चूड़धार अभयारण्य
चूड़धार अभयारण्य हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में स्थित एक प्रसिद्ध वन्यजीव अभयारण्य है, जोकि 56 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है। इस जगह को चूड़ीचांदनी (बर्फ की चूड़ी) के नाम से भी जाना जाता है। शिरगुल महादेव को चौपाल और सिरमौर का देवता भी माना जाता है।
करोल गुफा
करोल गुफा हिमाचल के सोलन जिले के करोल पहाड़ के टॉप पर स्थित है। यह हिमालय में स्थित सबसे लंबी-पुरानी और रहस्यमयी गुफा है। इस गुफा को पांडव गुफा के नाम से भी जाना जाता है। गुफा के अदर कई शिवलिंग भी बने हुए हैं।
कियारीघाट कैसे पहुंचें
अगर आप हवाई यात्रा के जरिए कियारीघाट जाना चाहते हैं, तो नजदीकी एयरपोर्ट शिमला का जुब्बल हट्टी एयरपोर्ट है। आप कालका-शिमला हाईवे के जरिए कियारीघाट पहुंच सकते हैं। अगर आपका ट्रेन का प्लान है, तो निकटतम रेलवे स्टेशन कंधाघाट रेलवे स्टेशन है। कियाराघाट कालका-शिमला राजमार्ग के किनारे स्थित है, जहां के लिए बस की भी सेवा उपलब्ध है।