शादी के बाद कहीं घूमने जाने की सोच रहे हैं। ज्यादातर कपल्स हनीमून के लिए गोवा, केरल या अंडमान जैसी जगहों का प्लान करते हैं। आज एक ऐसी जगह के बारे में जानेंगे, जहाँ आप अपना हनीमून फुल एन्जॉय कर सकते हैं। हम बात कर रहे हैं तमिलनाडु की, आइए जानते हैं यहां की इन जगहों के बारे में।
ऊटी
ये तमिलनाडु की एक बेहद खूबसूरत जगह है। ‘पहाड़ियों की रानी’ के नाम से मशहूर भी ऊटी नेचर लवर्स के लिए जन्नत से कम नहीं। यहां की खूबसूरत वादियां आपको अट्रैक्ट करने क कोई मौका नहीं छोड़ती। ऊटी में घूमने के साथ कई तरह की एडवेंचर एक्टिविटीज भी कर सकते हैं। यहां डोड्डाबेट्टा माउंटेन पीक, ऊटी लेक, माउंटेन टॉय ट्रेन, गवर्नमेंट रोज गार्डन, एवलांच लेक, मुकुर्ती नेशनल पार्क, एमराल्ड लेक, स्टीफन चर्च, ऊटी का गवर्नमेंट म्यूजियम, बॉटनिकल गार्डन देखने वाली जगहें हैं।
कोडाइकनाल
कोडाइकनाल भी एक बेहद खूबसूरत हनीमून डेस्टिनेशन है। इसे ‘वनों का उपहार’ या हिल स्टेशन की राजकुमारी के नाम से भी जाना जाता है। हरे-भरे पहाड़, दूर-दूर फैले घास के मैदान, कभी साफ-नीला आसमान तो कभी पल भर में बादलों से घिरा आकाश आपको मंत्रमुग्ध करने का कोई मौका नहीं छोड़ते।
कुन्नूर
नीलगिरी पहाड़ियों और यहां मौजूद कैथरीन वॉटरफॉल की खूबसूरती दृश्य के बीच हनीमून मनाने का एक अलग ही मज़ा है। यहां आकर सिम्स पार्क, हिडन वैली, कट्टी वैली व्यू पॉइंट और डॉल्फिन नोज जैसी बेहतरीन जगहें जरूर देखें।
कोवलम
कोवलम बीच उन जोड़ों के लिए परफेक्ट है, जो समुद्र तट पर पैरासेलिंग, वॉटर स्कीइंग और विंडसर्फिंग जैसी एडवेंचर एक्टिविटीज का शौक रखते हैं। यहां बीच के आसपास कई किले भी है, जो देखने लायक हैं।