Khatu Shyam Lakhi Mela 2024: सीकर में खाटू श्याम लक्खी मेला शुरू, जानें श्रद्धालुओं की सुविधाओं से जुड़ी पूरी जानकारी

vanshika dadhich
3 Min Read

देशभर में प्रसिद्ध खाटू श्याम मंदिर राजस्थान के सीकर जिले में स्थित है। यहां हर दिन अधिक संख्या में भक्त बाबा श्याम के दर्शन करने के लिए आते हैं और अपनी मनोकामनाओं को पूरी करने के लिए प्रार्थना करते हैं। फाल्गुन माह में खाटू श्याम मंदिर में लक्खी मेला का आयोजन किया जाता है। इस बार लक्खी मेला की शुरुआत 12 मार्च से हुई है और इसका समापन 21 मार्च 2024 को होगा। बाबा श्याम के इस मेले में शामिल होने के लिए भक्त दूर-दूर से आते हैं।

वहीं रेलवे और जिला प्रशासन ने इस बार कई बदलाव किये हैं. सुरक्षा कारण के चलते वहां पर आने वाले श्रद्धालुओं को 8 फ़ीट से अधिक ऊंचा निशान नहीं लगाने के निर्देश जारी किये गए हैं। कांच की शीशी और डीजे पर भी रोक लगी है। यह फैसला सीकर के कलेक्टर कमर उल जमाल चौधरी की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया।

ये है मान्यता

धार्मिक मान्यता है कि जब श्री कृष्ण ने बर्बरीक से शीश मांगा था, तो बर्बरीक ने पूरी रातभर भजन किया और फाल्गुन माह के शुक्ल द्वादशी तिथि को स्नान कर से विधिपर्वक पूजा-अर्चना की। इसके बाद बर्बरीक ने भगवान श्री कृष्ण को अपना शीश काटकर दे दिया। मान्यता है कि इसलिए प्रत्येक वर्ष लक्खी मेला लगता है।

इन सुविधाओं पर विशेष ध्यान

रेलवे द्वारा खाटू श्याम जी में श्रद्धालुओं व यात्रियों की सुविधा के लिए जयपुर-भिवानी-जयपुर स्पेशल रेलसेवा का संचालन कर रहा है. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 09733, जयपुर-भिवानी स्पेशल रेलसेवा दिनांक 12 से 21 मार्च तक (10 ट्रिप) जयपुर से 07.00 बजे रवाना होकर 14.20 बजे भिवानी पहुंचेगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09734, भिवानी-जयपुर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 12 से 21 मार्च तक (10 ट्रिप) भिवानी से 16.05 बजे रवाना होकर 23.15 बजे जयपुर पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में ढेहर का बालाजी, नींदर बैनाड, चौमू सामोद, गोविन्दगढ मलिकपुर, रींगस, श्रीमाधोपुर, कावंट, नीम का थाना, डाबला, निजामपुर, नारनौल, अटेली, कुंड, रेवाड़ी, कोसली, झाडली व चरखी दादरी स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

वहीं चिकित्सा विभाग भी इस मेले में कैंप लगाए हुए हैं। जिसमें स्वास्थ्य कर्मियों के डिग्री की जांच भी हुई. जिससे यहां पर कोई फर्जीवाड़ा न हो पाए. एमआरपी से ज्यादा रेट के सामान बेचने वालों पर भी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

इस बार यहां पर पार्किंग के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। मेले में पार्किंग नि:शुल्क रहेगी और नो व्हीकल जोन में किसी भी प्रकार के वाहन नहीं जा पाएंगे। मेला परिसर में 150 रोडवेज बसें लगी हैं जिसमें जयपुर से 10 बस रोजाना सात से आठ चक्कर लगा रही हैं।

Also read: Rome: 5 कारण जिनकी वजह से आपको इटली की खूबसूरत राजधानी को देखना चाहिए

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *