Places-to-visit- Delhi-NCR की ये 5 जगह करें विजिट , इस वीकेंड पर करें एक्सप्लोर

हम आपके लिए कुछ खास लेकर आए हैं। अगर आप भी इस बार कहीं बाहर घूमकर करना चाहते हैं तो दिल्ली-एनसीआर की ये 5 जगह एक्सप्लोर कर सकते हैं।

Swati tanwar
2 Min Read

हम आपके लिए कुछ खास लेकर आए हैं। अगर आप भी इस बार कहीं बाहर घूमकर करना चाहते हैं तो दिल्ली-एनसीआर की ये 5 जगह एक्सप्लोर कर सकते हैं।

चांदनी चौक (Chandni Chowk)

सर्दियों में घूमने के लिए ये बेस्ट ऑप्शन है। यहां की मार्केट और फूड देखने दूर दूर से बड़ी संख्या में लोग आते हैं। इस जगह को एथेनिक कपड़ों का खजाना भी माना जाता है। शॉपिंग करते-करते आप यहां के फेमस स्ट्रीट फूड्स का भी मजा ले सकते हैं।

दिल्ली हाट (Delhi Haat)

ये जगह अपने स्ट्रीट फूड, आर्ट, इवेंट्स और हैंडमेड चीजों के लिए जानी जाती है। फेस्टिवल्स में तो इसकी खूबसूरती में चार चांद लग जाते हैं। यहां पहुंचने के लिए आपको दिल्ली मेट्रो के आईएनए स्टेशन पर उतरना पड़ेगा जोकि येलो लाइन पर स्थित है।

ट्रैम्पोलिन पार्क (Trampoline Park)

इस वीकेंड अगर आपका प्लॉन फुल एंजॉय करने का है तो ट्रैम्पोलिन पार्क विजिट कर सकते हैं। यहां आपको एक से बढ़कर एक एडवेंचरस एक्टिविटीज मिलेंगी जो आपका दिल जीत लेंगी। यह सुबह 11:30 बजे से लेकर रात 10 बजे तक खुलता है। यहां पहुंचने के लिए आपको दिल्ली मेट्रो की रेड लाइन पर स्थित रिठाना मेट्रो स्टेशन पर उतरना होगा।

alsoreadMost-popular-hill-station-of-india- ये है भारत का सबसे पॉपुलर हिल स्टेशन

कनॉट प्लेस (Connaught Place)

दिल्ली में घूमने के लिए कनॉट प्लेस भी बढ़िया ऑप्शन है। त्योहारों के मौके पर यहां के रेस्तरां और कैफे पार्टी करने के लिए बेस्ट हैं।

एयरोसिटी (Aerocity)

दिल्ली एयरोसिटी एक्सप्लोर करना भी फेस्टिव सीजन के बीच बेस्ट एक्सपीरिएंस रहेगा। त्योहारों पर यहां आपको कई जाने-माने कलाकार लाइव भी दिख जाएंगे।

TAGGED: ,
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *