22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के मौके प्रदेश दुनिया से राम लला के लिए बेशकीमती तोहफे आये थे। रामलला के लिए ये खास तोहफे आने का सिलसिला भी लगातार जारी है। यहां आ रहे भक्त राम लला केप्रेम में वसीभूत होकर अपने गहने उतरकर दान में देकर जा रहे हैं। एक बार फिर राम लला के लिए ऐसा ही खास तोहफा आया है यह तो पता तमिलनाडु से भक्तों द्वारा भेजा जा रहा है। तमिलनाडु से राम लला के लिए चांदी का धनुष बाण भेंट में भेजा जा रहा है यह धनुष बाण 13 किलो चांदी से बनाया गया और बेहद खूबसूरत है।
भक्तों द्वारा राम मंदिर को दान दिया जा रहा यह धनुष बाण बेहद खूबसूरत है
इस धनुष बाण को अयोध्या भेजने से पहले तमिलनाडु के कांचीपुरम में धनुष बाण की विशेष पूजा की गई जिसका वीडियो भी सामने आया है। भक्तों द्वारा राम मंदिर को दान दिया जा रहा यह धनुष बाण बेहद खूबसूरत है। भक्तो ने धनुष बाण कांची कामकोटि मठ के शंकराचार्य विजयेंद्र सरस्वती स्वामी को सौंपा और उन्होंने धनुष बाण की विधिवत पूजा अर्चना की।
तेज गर्मी के बाद भी राम लला के दर्शन करने के लिए अयोध्या आ रहे श्रद्धालुओं की संख्या में कमी नहीं आई है । इसके अलावा लोग अयोध्या राम लला के लिए भी कई कीमती उपहार भी ला रहे है अब तक राम लला के आए तोहफे मैं सोने के तीर कमान ,मुकुट सोने चांदी के खड़ाऊ ,कई टन वजनी घंटे , रेशमी कपड़े ,चंद्र हार ,बेष कीमती गहने आदि शामिल है। बता दे की 500 साल की संघर्ष के बाद अयोध्या में राम बने राम मंदिर की 22 जनवरीको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्राण प्रतिष्ठा की थी।