मजेदार जोक्स: पप्पू पहली बार हवाई जहाज में बैठा, जैसे ही हवाई जहाज का अगला टायर ऊपर उठा

bollywoodremind.com
4 Min Read

कभी-कभी मन खुश रहने के बहाने ढूंढता है क्योंकि हर वक्त इंसान यूंही बिना किसी वजह के खुश नहीं रह सकता और आजकल के इस भागदौड़ भरी जिंदगी में खुश रहना बहुत जरूरी है. इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए खुश रहने की वजह लेकर आये हैं. जी हां, आज हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आये हैं जिन्हें पढ़ते ही आपका मन खुश हो जाएगा. तो देर किस बात की है? चलिए शुरू करते हैं हंसने हंसाने का ये खूबसूरत सिलसिला.

शादी के मंडप में लड़का लड़की से बोलता है..

लड़का- मेरा 10 लड़कियों के साथ अफेयर रहा था

लड़की- मुझे पता था, जब कुंडली मिली है तो कैरेक्टर तो मिलेंगे ही

लड़का बेहोश…

मोटू ने छोटू से कहा- मुझे बहुत अफसोस हुआ सुनकर कि

तुम्हारी बीवी तुम्हारे रसोइए के साथ भाग गई है

छोटू बोला- हां, दुख तो मुझे भी हुआ है..भला इतना बढ़िया खाना बनाने वाला

रसोइया मैं कहां ढ़ूंढ़ पाऊंगा

पप्पू ट्रेन में सफर कर रहा था.

उसने सामने खड़े आदमी की जेब में हाथ डाला.

आदमी ने ये देखा और गुस्से से चिल्लाकर बोला…

आदमी- तुमने मेरी जेब में हाथ क्यों डाला

पप्पू- मुझे माचिस चाहिए थी, इसलिए

आदमी (हैरानी से)- अरे, पर तुम मुझसे मांग भी तो सकते थे ना?

पप्पू- मैं अजनबियों से बात नहीं करता

एक लड़का गली में भागता हुआ आया और इधर-उधर पुलिस को ढूंढने लगा.

उसे एक पुलिस वाला नजर आया. उसने कहा, “सर प्लीज जल्दी मेरे

साथ बार में चलिए वहां मेरे पापा का झगड़ा हो रहा है”

वे जल्दी से बार में पहुंच गए और वहां देखा तो तीन आदमी बुरी तरह

आपस में लड़ रहे थे. कुछ देर बाद पुलिस वाला उस बच्चे की तरफ

मुड़ा और पूछा, “इनमें तुम्हारे पापा कौन से हैं?”

बच्चे ने पुलिस वाले की तरफ देखा और कहा, “मैं नहीं जानता सर, इसी बात

को लेकर तो ये झगड़ रहे हैं”

पिता (पुत्र से)- एक जमाना था जब मैं सिर्फ 10रुपए में ही किराना, दूध,

सब्जी और नाश्ता लेकर आता था.

पुत्र (पिता से)- अब संभव नहीं है पिताजी…क्योंकि अब वहां

सीसीटीवी लगा होता है!

अंग्रेज (सिपाही से)- इस आदमी के कान काट दो

पप्पू- नहीं मेरे कान मत काटो नहीं तो मैं अंधा हो जाऊंगा

अंग्रेज- बेवकूफ, कोई कान काटने से अंधा होता है!

पप्पू- कान काट देगा तो चश्मा क्या तेरे बाप के कान पर लगाऊंगा

एक बार अंधी, लंगड़ी और गंजी महिलाएं बात कर रही थीं.

अंधी महिला बोली- देखो बहन, कितना अच्छा फूल खिला है

उसकी बात सुनकर लंगड़ी महिला बोली- वाह! तोड़ के लाऊं क्या?

इस पर गंजी महिला बोली- हां, मुझे बालों में लगाना है!!

साथ में खड़ा आदमी बेहोश…

दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि ये मजेदार जोक्स आपको पसंद आये होंगे. पसंद आने पर लाइक और शेयर करना ना भूलें.

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *