Yellow Teeth Home Remedies – सरसों के तेल में 2 चुटकी मिलाकर दांतों पर लगा लीजिए ये चीज, मोतियों जैसे चमकेंगे दांत

Swati tanwar
2 Min Read

दांत आपकी खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं लेकिन जब आपके दांतों पर जमा पीली परत और मुंह से आने वाली बदबू की वजह से कई बार लोगों को शर्मिंदगी का सामना भी करना पड़ता है।

ओरल हाइजीन पर ध्यान नहीं देने से यह पीली परत धीरे-धीरे मोटी होकर टार्टर का रूप ले लेती है। ज्यादा दिनों तक जमा गंदगी की वजह से पायरिया, कैविटी, दांतों में खून आना, मसूड़ों में दर्द होना, सेंसिटिविटी और मुंह से बदबू आने लग जाती है। ऐसे में दांतों पर जमा इस पीली परत को हटाने के लिए आप कुछ घरेलू नुस्खों की मदद ले सकते हैं।

दांतों का पीलापन नेचुरली हटाने के घरेलू नुस्खे

आज हम आपको बताएंगे ऐसा घरलेू नुस्खा जो डॉक्टर भी सजेस्ट करते हैं। दांतों का पीलापन दूर करने के लिए आपको बस दो चीजों की जरूरत पडे़गी। 2 चुटकी नमक और सरसों का तेल। ये दोनों ही चीजें आपके किचन में आसानी से मिलती हैं।

कैसे करें इस्तेमाल

इसके लिए आपको दो चुटकी नमक में 5-6 बूंद सरसों के तेल की लेनी है और दोनों को अच्छे से मिक्स कर लेना है। इसे अपने दांतों और मसूड़ों पर लगाकर हल्के हाथ से मसाज करें। पानी से अच्छी तरह कुल्ला कर लें।

alsoreadhttps://bollywoodremind.com/do-you-know-the-difference-between-baking-powder-and-baking-soda/

उन्होंने दूसरा तरीका भी बताया जिसमें आपको चुटकी भर नमक में 5-6 बूंद नींबू के रस को मिलाकर दांतों और मसूड़ों पर मसाज करनी है. इससे भी आपके दांतों पर चमक आ जाती है.

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *