Yamaha Fz Vs Bajaj Pulsar N150: इन दोनों बाइक्‍स में से कौन है बेहतर, जानें डिटेल

150 सीसी सेगमेंट की बाइक्‍स में देश में बजाज से लेकर टीवीएस तक की कई बाइक्‍स ऑफर की जाती हैं। लेकिन इनमें से Yamaha Fz और Bajaj Pulsar N150 को काफी ज्‍यादा पसंद किया जाता है। हम आपको इन दोनों बाइक्‍स के फीचर्स, इंजन और कीमत की जानकारी दे रहे हैं।

Swati tanwar
2 Min Read

150 सीसी सेगमेंट की बाइक्‍स में देश में बजाज से लेकर टीवीएस तक की कई बाइक्‍स ऑफर की जाती हैं। लेकिन इनमें से Yamaha Fz और Bajaj Pulsar N150 को काफी ज्‍यादा पसंद किया जाता है। हम आपको इन दोनों बाइक्‍स के फीचर्स, इंजन और कीमत की जानकारी दे रहे हैं।

कैसा है इंजन

यामाहा की एफजेड बाइक में कंपनी की ओर से 149 सीसी का एयर कूल्‍ड फोर स्‍ट्रोक इंजन मिलता है। बाइक में 165 एमएम की ग्राउंड क्लियरेंस, सिंगल चैनल एबीएस, 17 इंच के ट्यूबलैस टायर, आगे और पीछे के पहियों में डिस्‍क ब्रेक, 13 लीटर का फ्यूल टैंक, फ्यूल इंजेक्‍शन तकनीक को दिया जाता है। पलसर में 14 लीटर का फ्यूल टैंक, 165 एमम की ग्राउंड क्लियरेंस, 17 इंच के ट्यूबलैस टायर, सिंगल चैनल एबीएस, मोनो शॉक सस्‍पेंशन और फ्रंट में डिस्‍क के साथ रियर में ड्रम ब्रेक दिए जाते हैं।

कैसे हैं फीचर्स

यामाहा की ओर से एफजेड में एलईडी लाइट्स, डिजिटल क्‍लॉक, डिजिटल स्‍पीडोमीटर, साइड स्‍टैंड इंजन कट-ऑफ, 7 स्‍टेप एडजस्‍टेबल मोनोक्रॉस सस्‍पेंशन ब्‍लूटूथ के साथ वाई कनेक्‍ट, अंडर काउल को दिया जाता है। बजाज पल्‍सर एन150 में कंपनी एलईडी प्रोजेक्‍टर हेडलाइट, एलईडी टेललाइट, गियर इंडीकेटर, डिस्‍टेंस टू एंपटी इंडीकेटर, यूएसबी कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स को दिया जाता है।

alsoreadhttps://bollywoodremind.com/ultraviolette-supernova-fast-chargers-reduced-charging-time-to-60-minutes/

कितनी है कीमत

यामाहा एफजेड की एक्‍स शोरूम कीमत 1.29 लाख रुपये रुपये से शुरू हो जाती है। बजाज की पल्‍सर एन150 की कीमत 1.24 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम है।

TAGGED: , ,
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *