Wrangler – लॉन्‍च हुई Wrangler 2024 SUV, जानें खासियत और कीमत

Swati tanwar
2 Min Read

Jeep की ओर से भारतीय बाजार में Wrangler 2024 को लॉन्‍च कर दिया गया है। इसमें कई बेहतरीन फीचर्स को दिया है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

कैसा है डिजाइन

इस एसयूवी में एडवेंचर के दौरान ज्‍यादा सुरक्षा देने के लिए चार स्क्डि प्‍लेट दी गई हैं। इसमें नया फ्रंट ग्रिल भी दिया गया है। इसके बॉडी ऑन फ्रेम डिजाइन के साथ फाइव लिंक सस्‍पेंशन सिस्‍टम को दिया गया है। इसके कई एलीमेंट को भी अपडेट किया गया है।

कैसे हैं फीचर्स

इसमें टाइप सी यूएसबी पोर्ट, 12.3 इंच की नई डिजिटल टचस्‍क्रीन, वायरलेस एपल कार प्‍ले, एंड्राइड ऑटो, एक साथ दो ब्‍लूटूथ इनेबल्‍ड फोन की कनेक्टिविटी, यू कनेक्‍ट 5 सिस्‍टम, एक्टिव नाइज कैंसनेशन सिस्‍टम, डायनमिक ग्रिड लाइन और पार्कव्‍यू रियर बैकअप कैमरा, रोल मिटिगेशन के साथ ट्रेक्‍शन कंट्रोल, ईएससी, ADAS, साइड एयरबैग, ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर एयरबैग, फ्रंट सीट माउंटिड ड्राइवर और पैसेंजर एयरबैग, 85 से ज्‍यादा एडवांस एक्टिव और पैसिव सेफ्टी फीचर, 7 इंच एल्‍यूमिनियम व्‍हील, 12वे एडजस्‍टेबल पावर फ्रंट सीट, गोरिल्‍ला ग्‍लास विंडशील्‍ड जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं।

कितना दमदार इंजन

जीप रैंगलर 2024 के दोनों वेरिएंट्स में दो लीटर का टर्बोचार्ज इनलाइन फोर सिलेंडर इंजन दिया गया है। जिससे एसयूवी को 270 हॉर्स पावर और 400 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है।

alsoreadhttp://Land Rover Defender OCTA – जुलाई में होगी पेश , जानें खूबियां

कितनी है कीमत

इसके अनलिमिटेड वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत 67्.65 लाख रुपये रखी गई है। जबकि इसके रुबिकॉन वेरिएंट को 71.65 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर खरीदा जा सकता है। इसकी डिलीवरी मई के मध्‍य से शुरू होगी।

TAGGED: ,
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *