लोगों की सेहत काफी हद तक उनकी आदतों और लाइफस्टाइल पर निर्भर करती है यही वजह है की की इनदिनों काम के बढ़ते बोझ और बिगड़ी लाइफस्टाइल की वजह से लोग कई स्वास्थ्य समस्याओं का शिकार हो रहे हैं। खासकर महिलाये घर की जिम्मेदारी और काम के भार के चलते अपनी सेहत को नजरअंदाज कर देती है। यह वजह के अक्षर महिलाओं को दिल से जुड़ी बीमारी अपना शिकार बना देते ऐसी महिलाओं को हार्ट अटैक के लक्षणों के बारे में जानने के के लिए इस डॉक्टर की राय सुने ‘
क्यों जरूरी लक्षणों की पहचान
डॉक्टर ने बताया मायोकार्डियल इन्फार्क्शन जिसे अक्सर दिलके दौरे के नाम से भी jaana जाता है। ये एक तरह की मेडिकल इमरजेंसी है जिसका इलाज जल्द से जल्द किया जाना अब आवश्यक है। समय रहते इसके लक्षण की पहचान कर लेने से इससे होने वाली mouto को रोका जा सकता है। ऐसे में आप डॉक्टर के बताए निम्न लक्षणों का ध्यान रखें।
सीने में दर्द
इनमे सबसे प्रमुख लक्षणों में सीने में दर्द याबेचैनी शामिल है। इसलिए अक्सर सीने में दबाव ,जकड़न या दबोचने जैसा महसूस होता है। अक्सर यह सुविधा कुछ मिनट में से ज्यादा समय तक बनी रहती है तो यह आपके दिल की काम करने के तरीके एक बड़ी समस्या हो सकती है ।
शरीर के अन्य क्षेत्रों में दर्द
कंधे ,हाथ ,पीठ ,गर्दन जबड़े पेट सभी में असुविधा लगाना भी दिल के दौरे का लक्षण हो सकता है। हालांकि यह दर्द अन्य समस्याओं की वजह से भी हो सकता है। लेकिन यह लगातार बना रहता है और शारीरिक गतिविधि या भावनात्मक तनाव से जुड़ा है तो उसे गंभीरता से लिया जाना चाहिए।
सर घूमना या मितली
दिल के दौरे के lkshn के रूप में विशेष रूप से महिलाओं में कभी-कभी उलटी के साथ-साथ सर घूमने मितली महसूस होना एक सामान्य घटना है। bren और पाचन तंत्र में खून की आपूर्ति में कमी इन लक्षणों का कारण बन सकती है।
सांस फूलना
सीने में दर्द के साथ ही सांस फूलना वॉर्निंग साइन हो सकता है। अचानक या धीरे-धीरे गहरी सांस लेने में दिक्कत होना ,एक संकेत है कि आपके हार्ट को ब्लड सही तरीके से पंप करने में कठिनाई हो रही है।
थकान
बिना ज्यादा काम या मेहनत के थकान महसूस होना खास कर महिलाओं के दिल के दौरे का लक्षण हो सकता है । ऐसा अक्सर दौरा पड़ने से कुछ दिन हफ्ते पहले होता है। अगर आपको ऐसा महसूस हो रहा है तो इसका मतलब है कि आपके दिल को ब्लड पंप करने के लिए ज्यादा मेहनत करनी पड़ रही है।