FASTAG की शुरुआत के बावजूद टोल प्लाजा पर लाइन और जान समस्याएं बने हुए थे मुख्यतः इसके रिचार्ज ना होने में बैलेंस कम होने के कारण। इस समस्या का निवारण के लिए NHAI ने पहले एक नोटिफिकेशन जारी किया था जिसमें रिचार्ज विंडो को 70 मिनट तक खुला रखने का फैसला किया गया था। लेकिन अब NHAI एक और नया कदम उठाने जा रहे है इसे फास्ट टैग और बैंक खातों को जोड़ा जा रहा है ताकि टोल प्लाजा पर लगने वाली लाइनों को समाप्त की जा सके।
कैसे मिलेगी जाम से मुक्ति
NHAI कि नई योजना में फास्ट टैग, स्मार्ट नंबर प्लेट, और बैंक खातों को जोड़ने की तैयारी शुरू की गई है इस प्रक्रिया में बैंकों से सहयोग मांगा जायेगा और हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट के माध्यम से सुनिश्चित किया जाएगा कि वाहनों को टोल प्लाजा पर रोकने की आवश्यकता ना पड़े।
ऑटो डेबिट सर्विस का स्वागत
भारत में टोल प्लाजा ऑटो डेबिट सिस्टम को अपनाया जाएगा जिसमें बैंकों से गाड़ी के नंबर प्लेट और फास्ट टैग खाते को जोड़ा जाएगा इसके बाद टोल प्लाजा पर वहां की नंबर प्लेट स्कैन होती ऑटोमेटिक ग्रुप से फास्टैग खाते से टोल टैक्स कट जाएगा जिससे टोल प्लाजा पर वाहनों का आगमन बिना किसी रूकावट के हो सकेगा।