Wine : इन वजह से जल्दी चढ़ती है शराब, बहुत सारे लोगो को नहीं है जानकारी

bollywoodremind.com
4 Min Read

इन दिनों शराब पीना बहुत आम बात हो गई है। आज कल अधिक उम्र के लोग ही नहीं बल्कि युवा भी शराब की ओर आकर्षित हो रहे हैं। शराब के साथ जो चीज़ बहुत गहराई से जुड़ी हुई है वो है नशा। शराब पीने से नशा होना आम बात है। लेकिन शराब का सब पर अलग-अलग असर होता है। कुछ लोगों को इसका नशा कम और देर से चढ़ता है जबकि कुछ लोगों को शराब पीते ही तुरंत बहुत नशा हो जाता है। आइये जानते हैं ऐसे कौन से 7 अजीब कारण हैं जिनकी वजह से शराब का नशा जल्दी चढ़ता है।`

डाइट सोडा और शराब का कॉम्बिनेशन

अगर आप कॉकटेल में साधारण सोडा की जगह डाइट सोडा मिलते है तो आपका ब्लड अल्कोहल स्तर थोड़ा तेजी से बढ़ेगा। एक रिसर्च अनुसार कुछ लोगों को 4 ड्रिंक मिक्स करके पिलाई और उनका ब्लड अल्कोहल स्तर की जाँच करी तो वो लीगल लिमिट से कम निकला। लेकिन जब उन्होंने वोदका को डाइट सोडा के साथ मिलाकर पिया तो ब्लड अल्कोहल स्तर लीगल लिमिट के ऊपर पाया गया।

ग्लास के आकार का का भी फर्क पड़ता है

अगर आप स्ट्रेट ग्लास में डालकर अपनी ड्रिंक (Pour your drink into a straight glass) पीते हैं तो आपको सह सही अंदाजा हो जाता है कि आपने कितनी पी है लेकिन अगर आपका ग्लास कर्वी यानी गोलाकार आकार में हो तो आप भ्रमित हो सकते हैं। ऐसे में आप कम वक्त में ज्यादा शराब का सेवन कर लेते हैं और आपको लगता है कि आपको जल्दी चढ़ती है। 

अपनी ड्रिंक का टेस्ट पसंद आना

अगर आपको कोई चीज पसंद आती है तो आपके दिमाग का एक खास हिस्सा सक्रिय हो जाएगा। ऐसे में आप ज्यादा फोकस करके खाते या पीते हैं। इस तरह से जब आपको आपकी ड्रिंक का टेस्ट पसंद आता है तो आप सुवाद के चककर में उसे ज्यादा पी लेते हैं और वो आपको ज्यादा चढ़ती भी है।

उम्र का बढ़ना

आपकी उम्र जितनी अधिक होगी, उतनी जल्दी आपको शराब का नशा होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि उम्र बढ़ने पर बहुत सारे शारीरिक परिवर्तन होने लगते हैं। उनमें से एक आपके डाइजेस्टिव ट्रैक्ट में अल्कोहल का मेटाबॉलिज्म बढ़ना भी है। इसलिए अधिक उम्र वाले लोगों को अधिक अल्कोहल का सेवन नहीं करना चाहिए।

वो शराब जो सबसे जल्दी चढ़ती हैं

बकार्डी 151

बकार्डी 151 को हाई अल्कोहलिक रम कहा जाता है। यह शराब बरमूडा में स्थित बकार्डी लिमिटेड ऑफ हैमिल्टन में बनती है। इस शराब को पीने के बाद लोगों को काफी ज्यादा नशा होता है।

सनसेट रम

यह दुनिया की सबसे ज्यादा नशीली शराब मानी जानी जाती है। यह रम 2016 में वर्ल्ड की बेस्ट ओवरप्रूफ रम का खिताब भी जीत चुकी है। इस रम के बोतल के लेवल पर भी लिखा हुआ है कि इसे नीट नहीं पीना चाहिए। क्योंकि यह सबसे ज्यादा नशीली और खतरनाक हो सकती है।

पिंसर शांघाई स्ट्रेंथ

ये वोडका स्कॉटलैंड की है। इस वोडका को लीवर के लिए अच्छा कहा जाता है। कुछ ही सेकंड में यह ड्रिंक झुमा देती है। इस ड्रिंक का एक कंस्ट्रक्ट के रूप में इस्तेमाल किया जाता है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *