फैंस सलमान खान को दोबारा चुलबुल पांडे का किरदार निभाते हुए देखने का इंतजार कर रहे हैं। काफी समय से इस सफल फिल्म फ्रेंचाइजी के चौथे पार्ट को लेकर काफी चर्चा हो रही है. लेकिन अभी तक दबंग 4 की मेकिंग को लेकर कुछ भी फाइनल नहीं हुआ है. इसी बीच अब सलमान खान ने इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. सुपरस्टार ने कहा कि आने वाले दिनों में दबंग 4 को मंजूरी मिल जाएगी. उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया कि फिल्म फिलहाल क्यों रुकी हुई है।
Salman Khan spoke about Dabangg 4
सलमान खान के छोटे भाई और निर्माता अरबाज खान पहली फिल्म के बाद से दबंग फ्रेंचाइजी की कमान संभाल रहे हैं। इस फिल्म को लेकर कभी अरबाज का रिएक्शन आता है तो कभी मीडिया रिपोर्ट्स नई चर्चा पैदा कर देती हैं. इन सबके बीच अब सलमान खान ने दबंग 4 पर अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है।
हाल ही में अरबाज खान की नई फिल्म पटना शुक्ला की स्क्रीनिंग के दौरान सलमान से दबंग 4 को लेकर सवाल पूछा गया। ‘यह फिल्म बहुत जल्द बनेगी। सलमान ने कहा, ‘जैसे ही दोनों भाई एक स्क्रिप्ट तय कर लेंगे, वह निश्चित तौर पर बनाई जाएगी।’ उन्होंने यह भी कहा कि अभी कुछ और कर रहे हैं और आम सहमति पर आना वास्तव में महत्वपूर्ण है। ‘इसी वजह से पेंच फंसा हुआ है. लेकिन जैसे ही हम दोनों के विचार किसी कहानी पर सहमत हो जाते हैं. सलमान ने अंत में कहा, ‘दबंग इसके बाद ही रिलीज होगी।’ सलमान के इस ताजा बयान के बाद निश्चित तौर पर दबंग 4 को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट काफी बढ़ने वाली है।
The last three parts were successful
दबंग फिल्म फ्रेंचाइजी की शुरुआत साल 2010 में हुई थी. इस फिल्म ने अपनी शानदार कहानी से फैन्स का दिल जीता और चुलबुल पांडे के नए अवतार में सलमान खान ने अपनी अलग पहचान बनाई. आलम यह रहा कि 2012 में दबंग 2 और 2019 में दबंग ने भी सफलता का क्रम जारी रखा। अब फैंस यह देखने के लिए उत्सुक हैं कि खान ब्रदर्स नई फिल्म में क्या नया पेश करने वाले हैं।
Also read: Aranmanai-4- साउथ की इस हॉरर मूवी के आगे शैतान भी है फेल , फैंस बोले- हम तैयार है इसे देखने के लिए