हरियाणवी रागनी डांस में सपना चौधरी की ठुमके जबरदस्त कहर ढाते हुए नजर आती है ;दर्शक भी उनके रागिनी डांस के दीवाने हैं जिसका एक वीडियो इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को लोग पर काफी पसंद कर है। वीडियो पुराना है जब बीते साल सपना हरियाणा के एक गांव में अपना परफार्मेंस देने पहुंची थीं। जहां पर उन्होंने राजू पंजाबी के गाने ‘यार तेरा दिल का माडा पर जबरदस्त डांस किया था।
हरियाणा के गांव में पहुंची सपना ने नीले रंग के सूट में जबरदस्त कहर बरपाया थे की वहां मर्द बेकाबू होकर झूमने को मजबूर हो गए जिनमें उनके डांस को देखनेपहुंची औरतों की काफी भीड़ नजर आ रही थी।
इस दौरान सपना ने ‘यार तेरा दिल का माडा’ गाने पर जबरदस्त डांस किया। उनके मद मस्त ठुमके को देख गांव की औरतें घूंघट की आ उनकी अदाओं पर घूरती नजर आईं। सपना चौधरी का डांस वीडियो ‘सोनेटेक मस्ती ‘नाम की यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया था जिसे अब तक 1 पॉइंट 7 मिलियन अधिक बार देखा जाचुका है।