ईशा मालवीय और समर्थ जुरेल का ब्रेकअप हो गया। बिगबॉस 17 में ही अभिषेक कुमार और मुन्नवर फारुकी ने शर्त लगाई थी की शो से निकलने के बाद हीईशा समर्थ को छोड़ देगी और उनकी बात सच हो गई । बिगबॉस 17 खत्म होने के बाद ही समर्थ और ईशा के बीच दूरियों की खबर सामने आ गई। ईशा सोशल मिडिया पर खूब ट्रोल हुयी काफी कयास लगाने के बाद आखिरकार खुद समर्थ ने कुबूल किया की उनका और ईशा का ब्रेकअप हो गया है। यही नहीं उडारिया एक्टर ने एक्स गर्लफ्रेंड को मौका परस्त कह दिया। ईशा सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल भी हु।
अभिषेक और मुनव्वर को पैसा छीना झपटी करते हुए देखा जा सकता है
अब अभिषेक और मुनव्वर ने निशा का मजाक उड़ाया है । मजाक ही नहीं बल्कि मुनव्वर फारुकी और अभिषेक कुमार इसके चक्कर में आपस में लड़ पड़े । दरअसल ,हुआ यूँ है की दोनों बीच शर्त जीतने की लड़ाई है। अभिषेक कहते हैं कि वह जीते है और मुनव्वर का कहना है कि वह जीते हैं । दोनों के बीच पैसों की छीना झपटी भी हुई। मुन्नवर फारुकी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें अभिषेक और मुनव्वर को पैसा छीना झपटी करते हुए देखा जा सकता है ।
शुरुआत अभिषेक से होती जो कहता है मैं जीता हूं फिर मुन्नवर ने कहा ,वह जीता है। दोनों फैक्ट चेक करने के लिए कहते हैं। फिर अभिषेक कहते हैं यह उनकी तो ईशा से बात भी की है जाकर बात करो उससे। वीडियो के कैप्शन में लिखा, मुन्नवर ने लिखा ,शर्त कौन जीता। बता दे की समर्थ जुरेल को डेट करने से पहले ईशान अभिषेक कुमार को डेट किया था। मगर बाद में ब्रेकअप कर लिया । जब वो शो में आयी थी तो उन्होंने अभिषेक से कहा था कि उनका कोई बॉयफ्रेंड नहीं है लेकिन बाद में समर्थ की सरप्राइज एंट्री हुई थी।