पिछले कुछ महीनो से टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर श्रेयस अय्यर की चारों तरफ से आलोचना हो रही थी। लेकिन जैसे ही उनकी अगुआई में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम आईपीएल 2024 का खिताब अपने haath में उठाने में कामयाब हुयी। उनके चारों तरफ लगातार उनकी तारीफों के पुल बांध रहे है यही नहीं कुछ फैन्स के साथ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं।
इन्ही में से एक अफगानिस्तान की जबरा क्रिकेट फैन क्रिकेट फैन वाजमा अयूबी भी हैं।
वजामा अयूबी ने सोशल मिडिया पर श्रेयस अय्यर के साथ एक तस्वीर शेयर की है । इसके बाद हर कोई जानने के लिए इच्छुक हो गया कि आखिर अयूबी कौन है और क्या करती है। आपको बता दे की वाजमा अयूबी अफगानिस्तान की ब्यूटी क्वीन के नाम से जाती है और वो भारतीय क्रिकेट टीम की बहुत बड़ी फैन है।
वजामा अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के साथ-साथ ब्लू टीम को भी सपोर्ट करती है। महिला क्रिकेट प्रेमी को कई बार स्टेडियम में बाहर टीम को सपोर्ट करते हुए देखा जा सकता है। वजामा इंडियन प्रीमियर लीग के मुकाबले में भी खुद आती है। यही वजह है कि आईपीएल के दौरान भी भारत में नजर आती है। मौजूदा समय में मॉडलिंग में अपना करियर बना रही है। यही वजह है कि वह दुबई में रहती है लेकिन काम के सिलसिले में भारत दौरे पर आती rhti है।