कुछ कार एक्सीलेटर दबाते ही फर्राटे से भागने लगती है। इन कारों के पहियो न तो कीचड़-गड्ढों में फंसते हैं और न ही बारिश के मौसम में ज्यादा फिसलन होती है। आखिर ऐसी क्या तकनीक है जो इन गाडि़यों को इतना सुरक्षित बना देती है। आज हम आपको बता दें कि यह कमाल ऑल व्हील ड्राइव तकनीक का होता है। यह तकनीक कैसे काम करती है और इसका क्या-क्या फायदा मिलता है, आइये जानते हैं।
ऑल व्हील ड्राइव (AWD) वाहनों में इंजन से पावर गाड़ी के सभी पहियों में समान रूप से जाती है। सामान्य कारों में सिर्फ आगे के दोनों पहियों को ही इंजन से पावर मिलती है।
कैसे काम करती है तकनीक
ऑटोमेटिक तकनीक यह सुनिश्चित करती है कि कब किस पहियो को पावर की जरूरत है। यह तकनीक खुद ही डिसाइड करती है कि पिछले पहिये को ज्यादा पावर चाहिए या फिर अगले पहिये को। कुछ मामलों में चारों पहियों को पावर की जरूरत होती है, तब यह तकनीक आगे और पीछे दोनों तरफ के पहियों को पावर भेजती है।
फायदा
बारिश के मौसम में गाड़ी के पहियों को फिसलने से रोकने के लिए भी AWD तकनीक काम आती है। जहां कीचड़ बहुत है तो बारिश के मौसम में आपकी कार के पहियों को गड्ढों आदि में फंसने से भी यह तकनीक रोकती है और पहिये आसानी से बाहर निकल आते हैं।