भारत के इस स्विट्जरलैंड की करे गर्मियों में सैर ,बजट है एकदम कम

Saroj Kanwar
3 Min Read

गर्मियों में वीकेंड पर किसी हिल स्टेशन जाने की सोच रहे हैं हिमाचल प्रदेश की ओर rukh कर सकते हैं। हिमाचल प्रदेश एक से बढ़कर एक सुंदर और सस्ते hil स्टेशन मिल जाएंगे। यहां की पर्यटन स्थल प्राकृतिकता के नजदीक और मन को behd सुकून देने वाले हैं। इसके अलावा मैदानी इलाको की तुलना में हिमाचल प्रदेश की कई जगह का तापमान भी कम है। इस कारण गर्मियों में पर्यटकों की भीड़ हिमाचल प्रदेश के लोकप्रिय हिल स्टेशन जैसे शिमला मनाली पहुंचते हैं।

बहुत अधिक भीड़ -भाड़ वाली जगह से अलग धर्मशाला का सफर मजेदार और बजट में किया जा सकता है

अगर आप बहुत अधिक भीड़ – भाड़ बचाना चाहते हैं और प्राकृतिक सुंदर से परिपूर्ण किसी जगह पर गर्मियों की छुट्टियां में जाना चाहते हैं तो धर्मशाला हिल स्टेशन को विकल्प में शामिल कर सकते हैं। बहुत अधिक भीड़ -भाड़ वाली जगह से अलग धर्मशाला का सफर मजेदार और बजट में किया जा सकता है। यहां जानते हैं धर्मशाला कैसे पहुंचे।

रेलवे स्टेशन पंजाब का पठानकोट स्टेशन है जो लगभग 86 किलोमीटर दूर है

दिल्ली से धर्मशाला की दूरी 480 किलोमीटर है जिसे तय करने के लिए सड़क मार्ग से लगभग 9 से 10 घंटे का समय लग सकता है। ट्रेन से धर्मशाला जा रहे हैं तो करीब 12 घंटे में पहुंचा जा सकता है। दिल्ली से के कश्मीरी गेट से एचआरटीसी की बस पकड़ सकते हैं। बजट में धर्मशाला की सैर करना चाहते हैं तो ट्रेन से सफर करें। हालांकि धर्मशाला में कोई रेलवे स्टेशन नहीं है शहर की सबसे निकटतम रेलवे स्टेशन पंजाब का पठानकोट स्टेशन है जो लगभग 86 किलोमीटर दूर है।

पठानकोट पहुंचकर यहां से बस या टैक्सी के जरिए धर्मशाला की यात्रा करें

पठानकोट पहुंचकर यहां से बस या टैक्सी के जरिए धर्मशाला की यात्रा करें। इसके अलावा पठानकोट से बाइक भी बुक करके धर्मशाला की वादियों की शेयर कर सकते हैं। सीधे निजी वाहन से भी दिल्ली से धर्मशाला जा सकते हैं। धर्मशाला की सैर के लिए 5 -6 हजार प्रति वर्ग व्यक्ति का खर्चा आ सकता है। धर्मशाला बस या ट्रेन से जा रहे हैं तो 300 से हजार रुपए किराया लग सकता है। पठानकोट से धर्मशाला के लिए बस या बाइक बुक करने पर ₹600 तक का खर्चा आ सकता है।

धर्मशाला में 1000 से ₹3000 में कमरा एक दिन के लिए मिल जाएगा। खाने पीने में बहुत अधिक खर्च नहीं करना पड़ता। 500 से 1000 लजीज की स्थानीय व्यंजन खा सकते हैं। घूमने के लिए बाइक स्कूटी किराए पर ले सकते हैं। चाहे तो स्थानीय परिवहन से भी धर्मशाला के पर्यटन स्थलों की सैर कर सकते हैं।

TAGGED: ,
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *