विराट कोहली का आउट होने बना अम्पायर के लिए बन जी का जंजाल ,यहां देखे वायरल वीडियो

Saroj Kanwar
2 Min Read

रविवार को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए दूसरे वनडे मैच के दौरान एक विवाद हुआ। 15 ओवर के आखिरी गेंद पर अकीला धनंजय की गेंद पर विराट कोहली स्टम्प की ठीक सामने कैच आउट हो गए और अम्पायर ने श्रीलंकाई खिलाड़ियों द्वारा की गयी LBW की अपील पर ऊँगली उठा दी।

मध्य ओवरों में बल्लेबाजों की खेलने के तरीके पर चर्चा हो

कोहली नॉन स्ट्राइकर पर शुभमण गिल से बात की और फिर ऊपर चले गए। रिव्यू ने थर्ड अपमायर को भी परेशानी में डाल दिया। ऐसा इसलिए क्योंकि बल्ले को पार करके उनके पैड पर लगी थी वही विजुअल में पता चल रहा था की उस दौरान बल्ले और गेंद के बीच काफी गैप था। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने रविवार को दूसरे वनडे में श्रीलंका के खिलाफ 35 रन की हार को दुखद बताते हुए कहा की मध्य ओवरों में बल्लेबाजों की खेलने के तरीके पर चर्चा होगी।

स्पिन के खिलाफ उनकी कमजोरी उजागर हुयी

भारतीय टीम 241 रन का लक्ष्य का पीछा करते हुए लेग स्पिनजेफ्री वांडरसे के झटको से 268 रन पर सिमट गयी । जिसमे एक बार फिर स्पिन के खिलाफ उनकी कमजोरी उजागर हुयी। रोहित ने मैच के बाद कहा, जब आप कोई मैच हारते हैं तो दुख होता है यह सिर्फ 10 ओवरों के बारे में नहीं है जिसमें भारत ने 50 रनों पर 6 विकेट खो दिए आपको लगातार क्रिकेट खेलने होता है और हम ऐसा करने में भीअसफल रहे। थोड़ा निराश हूं। लेकिन ऐसी चीज होती रहती है मुझे खुद को आगे बढ़ते रहना है।

वही वेंडरसे ने कहा की ,वह विकेट में सहायता थी मैं अच्छे क्षेत्र में हिट करने की कोशिश कर रहा था एक बार जब मैं अपना पहला विकेट लिया तो इससे मेरा आत्मविश्वास बढ़ा सौभाग्य से मैं 6 विकेट लेने में सक्षम था

TAGGED: , ,
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *