प्रकृति कई बार ऐसा माहौल बना देती है ताकि इसे देखकर हम मतलब हो जाते हैं फिर चाहे वह खेतो में चरती गाय भैंसों को देखना आसमान में उड़ती पंछियों को देखना है। फिर चाहे वो खेतो में चरती गाय , भैंसों को देखना ,आसमान में उड़ते पंछियो प्रकृति के नजारे में मंत्र मुग्ध कर देते है। इंटरनेट पर एक ऐसा ही ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है। जो हमारे मन और आँखों को देखना दोनों को सुकून देने वाला है।
आँखों को सुकून देने वाले इस वीडियो आप दो और मोरआपस में खेलते हुए देख सकते हैं जो आपने शायद पहले कभी देखा होगा। गांव के खेत में खूबसूरत परिदृश्य में मोर अपने पंख फैलाये हुए गाय के सामने नाच रहे है जबकि गाय उसे छेड़ने के लिए उसका पीछा कर रही है। गाय को पीछा करते देख मोर अपने पंखे समेटकर भागने लगता है।
गाय और मोर की जिंदगी लोगों को पसंद है । इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को @cowsblike नाम के नाम के अकाउंट शेयर किया गया। केप्शन मेंलिखा ,नजर ना लगे किसी को। इस नजारे को देख मंत्रमुग्ध हुए जा रहे है। एक यूजर ने लिखा ,गाय के मोर पंखों के शायद घास समझ रही है।दूसरे यूजर ने लिखा स्क्रॉल करते-करते द्वापर युग में प्रवेश कर गाया।