प्रकृति से भला किसे प्यार नहीं होगा । यही वजह है की जंगलसफारी का क्रेज लोगों में दिनों दिन बढ़ते जा रहा है। जहाँ नए कपल्स शादी के बाद हनीमून jnglo वाले डेस्टिनेशंस को चुन रहे है वहीँ कई लोग फेमिली के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड जंगल की की और रुख करते हैं। जंगल सफारी के दौरान शेर और बाघ जैसे खूंखार जानवरों का अपने ठीक सामने शिकार करते देखा होगा।
हाल ही में एक ऐसा दिल दहलाने वाला वीडियो सामने आया है
वैसे तो सफारी करना सुरक्षित है। लेकिन कई बार जानवरों का कोई भरोसा नहीं होता वह कब कौन सा रुख अख्तियार तैयार कर ले। हाल ही में एक ऐसा दिल दहलाने वाला वीडियो सामने आया है। जिसमें एक जिराफ पर्यटकों की गाड़ी के पीछे दौड़ता हुआ नजर आ रहा है । इस दौरान उन्होंने वहां से उलटे पाँव वहां भागने को मजबूर होना पड़ता है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे कुछ पर्यटक जंगल सफारी का मजा ले रहे थे । लेकिन तभी एक जिराफ पर्यटकों को देखकर भड़क जाता है और उनके पीछे पड़ जाता है। इसी बीच पर्यटक वहां से जान बचाकर भागते हुई नजर आते हैं।
वीडियो में पर्यटकों की गाड़ी के पीछे गुस्से से तिलमिलाते हुए जिराफ को दौड़ते हुए देखा जा सकता है। इस दौरान पर्यटक चीखने चिल्लाने लगते है। लेकिन कुछ देर बाद जिराफ अपने आप ही शांत हो जाते हैं उनका पीछा करना छोड़ देता है। इसके बाद ही पर्यटक राहत की सांस लेते हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वीडियो को @crazyclipsonly नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है ।
वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया , जिराफ सीधे जुरासिक पार्क से बाहर जीप का पीछा कर रहा है। केवल 35 सेकंड की इस वीडियो अब तक 2.3 मिलियन लोग देख चुके हैं जबकि 7000 से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है। वीडियो देख चुके हैं एक यूजर ने कहा ,ये सीन एक फिल्म की तरह कितना लग रहा है। एक दूसरे ने लिखा ,इसमें लोग अपनी जान बचाने गांव अपनी जान गंवा सकते हैं ,फिर भी वे इन घटनाओं को रिकॉर्ड पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।