वास्तु शास्त्र का असर हमारी जिंदगी में गहरा असर डालता है। इसलिए हम घर बनाने से लेकर अपने सामान रखने तक में इसका विशेष ध्यान देते हैं। इतना ही नहीं हमारे जीवन के चारो के वातावरण में इसका विशेष ख्याल रखना पड़ता है। आज हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बता रहे हैं इसे भूलकर भी शेयर नहीं करना चाहिए। नहीं तो आपको किसी भारी मुसीबत में फंस सकते हैं। आइये जानते है पर्सनल चीजों के बारे में शेयर करना पड़ सकता है भारी।
भूल से भी शेयर न करें ये पर्सनल चीजें
फुटवियर
वास्तु के मुताबिक के माने तो कभी भीअपने हुए पैर में पहने हुए जूते चप्पल किसी दूसरे के साथ शेयर ना करें। मान्यता है तो यह अगर हम किसी की जुत्ते चप्पल पहन लेते तो इसमें आपकोआर्थिक हानि का सामना करना पड़ सकता है वही आपकी जिंदगी में उथलपुथल मचना शुरू हो जाती है इसलिए भूलकर भी किसी को अपने फुटवियर को नहीं पहनने देना चाहिए।
हेयर प्रोडक्ट
वास्तु शास्त्र में कभी भी कंघी हेयरब्रश जैसी बाल जैसे जुड़ी चीजों को भी महत्व चीजों देना लेना नहीं चाहिए। वास्तु के अनुसार, इस जीवन में नुकसान हो सकता है। इसके अलावा आपके पूरे बाल में टूटने के साथ इन्फेक्शन का खतरा बढ़ सकता है।
कपड़े
अपने पहने हुए कपड़े ना तो किसी रिश्तेदार को देना चाहिए ना ही भाई -बहनों के संग कपड़े शेयर करना चाहिए।
ज्वेलरी
वास्तु शास्त्र में सोने चांदी का दान फायदेमंद है। लेकिन किसी के पहने में आभूषण पहनना आपके लिए नुकसानदायक है इसलिए किसी के हाथों पहनी हुई चूड़ियां ,घड़ियां ,अंगूठी ,इंगेजमेंट रिंग को भूल से भी शेयर नहीं करना चाहिएइसका उल्टा प्रभाव आपके जीवन में देखने को मिल सकता है।