टोयोटा की ओर से नई एसयूवी को लाने की तैयारी की जा रही है। कंपनी की ओर से जल्द ही चार नई एसयूवी को लॉन्च किया जा सकता है। हम आपको बता रहे हैं कि कंपनी की ओर से कब तक और किन सेगमेंट्स में इन एसयूवी को लॉन्च किया जा सकता है।
Toyota Upcoming SUV
टोयोटा की ओर से चार नई एसयूवी को जल्द ही भारतीय बाजार में लाया जा सकता है। इनमें कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट से लेकर फुल साइज एसयूवी सेगमेंट तक के वाहन शामिल होंगे। अभी कंपनी की ओर से इस बारे में किसी तरह की जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि कंपनी की ओर से अगले 12 से 18 महीनों के दौरान इन सभी एसयूवी को आधिकारिक तौर पर लाया जा सकता है।
Toyota Urban Taisor
टोयोटा कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में अर्बन टेजर को लॉन्च कर सकती है। यह मारुति सुजुकी की फ्रॉन्क्स का रीबैज्ड वर्जन होगा। इसमें फ्रॉन्क्स की तरह ही 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है इसके साथ ही इसमें एक लीटर का टर्बो इंजन का विकल्प भी दिया जा सकता है।
Toyota Fortuner Mild Hybrid
इस एसयूवी में जीडी सीरीज के इंजन के साथ 40 वोल्ट माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम को दिया जा सकता है। उम्मीद की जा रही है कि इस तकनीक के साथ एसयूवी को इस साल तक भारतीय बाजार में लाया जा सकता है।
Toyota Hyryder 7 Seater
टोयोटा की ओर से सात सीटों वाली हाईराइडर को भी भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है। इस एसयूवी को अगले साल की शुरूआत तक भारत में लाया जा सकता है। इसमें भी 1.5 लीटर का माइल्ड हाइब्रिड और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इंजन दिया जा सकता है।
Electric SUV
उम्मीद की जा रही है कि मारुति सुजुकी की पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी ईवीएक्स के लॉन्च के कुछ समय बाद ही टोयोटा की ओर से भी भारतीय बाजार में पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी को लाया जाएगा। कंपनी इस एसयूवी को 2025 में लॉन्च कर सकती है जिसकी रेंज 550 किलोमीटर तक हो सकती है।