Upcoming 7 Seater SUV: Tata Safari Scorpio और MG Hector को चुनौती देने आ रहीं ये नई SUV

देश में जल्‍द ही तीन नई सात सीटों वाली एसयूवी को लॉन्‍च किया जा सकता है। टाटा सफारी, महिंद्रा स्‍कॉर्पियो और एमजी हैक्‍टर प्‍लस जैसी एसयूवी को चुनौती देने किन कंपनियों की ओर से किस मिड साइज एसयूवी को भारतीय बाजार में लॉन्‍च किया जा सकता है। हम इसकी जानकारी आपको इस खबर में दे रहे हैं।

Swati tanwar
1 Min Read

देश में जल्‍द ही तीन नई सात सीटों वाली एसयूवी को लॉन्‍च किया जा सकता है। टाटा सफारी, महिंद्रा स्‍कॉर्पियो और एमजी हैक्‍टर प्‍लस जैसी एसयूवी को चुनौती देने किन कंपनियों की ओर से किस मिड साइज एसयूवी को भारतीय बाजार में लॉन्‍च किया जा सकता है। हम इसकी जानकारी आपको इस खबर में दे रहे हैं।

Maruti Grand Vitara

मारुति सुजुकी की ओर से इस साल के आखिर या अगले साल की शुरूआत में होने वाले भारत मोबिलिटी में सात सीटों वाली ग्रैंड विटारा को पेश किया जा सकता है। इस एसयूवी में कंपनी माइल्‍ड और स्‍ट्रॉन्‍ग हाइब्रिड सिस्‍टम को भी दे सकती है। साथ ही 1.5 लीटर की क्षमता का जेड सीरीज इंजन भी दिया जा सकता है।

Renault Duster

कंपनी की ओर से इसे सीएमएफ-बी प्‍लेटफॉर्म पर बनाया जाएगा। जानकारी के मुताबिक इसमें 1.6 लीटर का नेचुरल एस्पिरेटिड और 1.2 लीटर का टर्बो इंजन दिया जा सकता है।

alsoreadhttps://bollywoodremind.com/toyota-rumion-mpv-in-india-faces-extended-waiting-period/

Nissan SUV

रेनो की डस्‍टर की तरह ही इसे भी सीएमएफ-बी प्‍लेटफॉर्म पर बनाया जा सकता है। साथ ही इसमें भी 1.6 लीटर का नेचुरल एस्पिरेटिड और 1.2 लीटर का टर्बो इंजन का विकल्‍प दिया जा सकता है।

TAGGED: ,
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *